Chotila Election Result: कुछ देर में वोटों की गिनती क्या कांग्रेस दोहराएगी जीत देखें लाइव अपडेट
Chotila Election Result: कुछ देर में वोटों की गिनती क्या कांग्रेस दोहराएगी जीत देखें लाइव अपडेट
Chotila Election Result: सुरेंद्रनगर जिले की चोटिला विधानसभा सीट पर कुछ ही देर में वोटों की गिनती शुरू हो रही है. इस सीट पर पहले चरण में 1 दिसंबर को वोट डाले गए थे. इस विधानसभा सीट पर 2017 में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी.
Chotila Assembly Election Result 2022 Update- सुरेंद्रनगर जिले की चोटिला विधानसभा सीट पर कुछ ही देर में वोटों की गिनती शुरू हो रही है. इस सीट पर पहले चरण में 1 दिसंबर को वोट डाले गए थे. इस विधानसभा सीट पर 2017 में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. इस बार यहां त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. भाजपा कांग्रेस के साथ इस बार यहां आम आदमी पार्टी ने भी प्रत्याशी उतारा है.
सुरेंद्रनगर की चोटिला सीट से भाजपा ने चौहान शामजीभाई भीमजीभाई (CHAUHAN SHAMAJIBHAI BHIMAJIBHAI) को चुनाव मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने यहां मकवाना ऋत्विकभाई (लवजीभाई MAKWANA RUTVIKBHAI LAVJIBHAI) को टिकट देकर चुनाव लड़ाया. वहीं इस बार आम आदमी पार्टी ने मुकाबले को त्रिकोणीय बनाते हुए करपड़ा राजूभाई मेरामभाई (KARPADA RAJUBHAI MERAMBHAI) को चुनाव लड़ाया है.
2017 में जीती थी कांग्रेस
2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े रुतविकभाई लावजिभाई मकवाना ने बीजेपी उम्मीदवार देरवालिया जिनाभाई नाजाभाई को 23,887 वोटों के अंतर से हराया था. मकवाना को 79,960 वोट मिले थे, जबकि बीजेपी के नाजाभाई को 56,073 वोट मिले थे. इस सीट पर 2,581 वोटों के साथ नोटा पांचवें नंबर पर था.
2012 में भाजपा की हुई थी जीत
सुरेंद्रनगर जिले की चोटिला विधानसभा सीट से 2012 में बीजेपी से शामजीभाई चौहाण विधायक थे. उन्होंने कांग्रेस को पराजित किया था.
चोटिला विधानसभा में 2.61 लाख वोटर
सुरेंद्रनगर विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 261645 है. यहां पुरुष मतदाता 137355 हैं और महिला मतदाताओं की संख्या 124281 है. वहीं इस सीट पर 9 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Ahmedabad News, Assembly elections, Gujarat Assembly Elections, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 05:38 IST