Dhrangadhra Election Result: कुछ देर में शुरू होगी मतगणना यहां कांग्रेस और भाजपा में मुकाबला देखें लाइव अपडेट
Dhrangadhra Election Result: कुछ देर में शुरू होगी मतगणना यहां कांग्रेस और भाजपा में मुकाबला देखें लाइव अपडेट
Dhrangadhra Election Result: सुरेंद्रनगर जिले की ध्रांगध्रा विधानसभा सीट (Dhrangadhra Assembly Seat) पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू हो रही है. इस सीट पर 13 प्रत्याशी चुनाव मेंदान में हैं. ध्रांगध्रा सीट पर पहले चरण में 1 दिसंबर को वोट डाले गए थे. इस सीट पर कांग्रेस और भाजपा चुनाव जीतती रही है.
Dhrangadhra Assembly Election Result 2022 Update- गुजरात की ध्रांगध्रा विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू हो रही है. यह सीट भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए ही बेहद अहम है. सुरेंद्रनगर संसदीय क्षेत्र (Surendranagar Parliamentary Constituency) के अंतर्गत इस सीट पर 2017 के चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद उपचुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज की. भाजपा (BJP) ने इस सीट पर प्रकाशभाई पुरषोतमभाई वरमोरा (Prakashbhai Parsotambhai Varmora) पर भरोसा जताया है. कांग्रेस ने गुंजारीया छत्रसिंह शंकरभाइ (Gunjariya Chhatrasinh Shankarbhai) को लड़ाया है. वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) ने वागजीभाई पटेल (Vaghjibhai Karshanbhai Kaila) को मैदान में उतारकर मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है.
2017 में हुई थी कांग्रेस की जीत
ध्रांगध्रा विधानसभा सीट पर 2017 के चुनाव में कांग्रेस के पुरषोतमभाई ऊकाभाई साबरीया को कुल 97,135 वोट पड़े थे, जबकि भाजपा के सोनाग्रा जेरामभाई धनजीभाई को दूसरे स्थान पर रहते हुए 83,219 मत प्राप्त हुए थे. वहीं, 2012 में यह सीट भाजपा के कब्जे में थी.
2012 में भाजपा को जीत
भाजपा के जयंतीभाई रामजीभाई कवड़िया को 87,621 वोट मिले थे जबकि कांग्रेस के पटेल जयेशभाई हरिलाल को दूसरे स्थान पर 70,218 मत प्राप्त हुए थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतराल मात्र 17,403 वोटों का रहा था.
ध्रांगध्रा सीट पर वोटरों की संख्या 3 लाख से ज्यादा
ध्रांगध्रा विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 308958 है. इनमें से 161045 पुरूष और 147907 महिला मतदाता हैं. इस सीट पर 6 अन्य वोटर भी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Ahmedabad News, Assembly elections, Gujarat Assembly Elections, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 05:39 IST