Limbdi Election Result: मतगणना थोड़ी देर में लिंबडी में कांग्रेस और भाजपा में मुकाबला देखें लाइव अपडेट

Limbdi Election Result: सुरेंद्रनगर जिले की लिंबडी विधानसभा सीट पर कुछ ही देर में मतगणना शुरू होने वाली है. इस सीट पर पहले चरण में 1 दिसंबर को चुनाव हुआ था. यहां 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इस सीट पर 2017 में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी और 2020 में हुए उपचुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज की थी.

Limbdi Election Result: मतगणना थोड़ी देर में लिंबडी में कांग्रेस और भाजपा में मुकाबला देखें लाइव अपडेट
Limbdi Assembly Election Result 2022 Live Update: गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले की लिंबडी विधानसभा के लिए वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू हो रही है. यहां पहले चरण में मतदान हुआ था. लिंबडी विधानसभा सीट पर इस बार कांग्रेस ने कल्पनाबेन बिजलभाई धोरिया (KALPANABEN BIJALBHAI DHORIYA) पर दांव लगाया है. वहीं बीजेपी ने क‍िरीटस‍िंह जितुभा राणा (KIRITSINH JITUBHA RANA) को मैदान में उतारा है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने मयूरभाई मीराभाई साकारिया (MAYURBHAI MERABHAI SAKARIYA) को उम्मीदवार बनाया है. सुरेंद्रनगर जिले में कोली पटेल मतदाताओं की संख्या अधिक है. कोली पटेल समाज के साथ ही अन्य समाजों का भी इस सीट पर दबदबा है. इस सीट पर पिछले 2017 के चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी, लेकिन 2020 में इसी सीट पर हुए चुनाव में भाजपा ने कांग्रेस से सीट छीन ली थी. 2017 में जीती थी कांग्रेस लिंबडी विधानसभा सीट में साल 2017 में हुए चुनाव में 1,65,598 वोटों के साथ कुल 63.71 प्रतिशत वोट पड़े थे. पिछले 2017 के चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस से कोलीपटेल सोमाभाई गांडालाल ने कब्जा जमाया था. बीजेपी के क‍िरीटस‍िंह जितुभा राणा को 69,258 वोट मिले थे. वहीं जीत का परचम लहराने वाली कांग्रेस के कोलीपटेल सोमाभाई गांडालाल को 83,909 वोट मिले थे. लिंबडी में 2.87 लाख वोटर सुरेंद्रनगर की लिंबडी विधानसभा में मतदाताओं की कुल संख्या 2,87,638 है. यहां पुरुष मतदाता 1,51,138 हैं तो वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 1,36,496 है. इस सीट पर 4 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Ahmedabad News, Assembly elections, Gujarat Assembly Elections, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 05:37 IST