महाराष्‍ट्र पर छोड़ने के मूड में नहीं कांग्रेस EC के सामने रखी धांसू दलील

महाराष्‍ट्र में चुनावी हार से हैरान कांग्रेस ने मंगलवार को चुनाव आयोग से श‍िकायत की. पूछा वोटर कैसे जोड़े गए, वोट कहां चले गए. एक एक जानकारी सार्वजन‍िक करने की मांग की.

महाराष्‍ट्र पर छोड़ने के मूड में नहीं कांग्रेस EC के सामने रखी धांसू दलील
महाराष्‍ट्र चुनाव को लेकर चुनाव आयोग में भी घमासान जारी है. कांग्रेस ने मंगलवार को चुनाव आयोग जाकर कई सवाल पूछा. कई गंभीर मुद्दे उठाए और उनका जवाब जानने की कोश‍िश की. कांग्रेस ने चुनाव आयोग से दो टूक पूछा क‍ि लोकसभा और विधानसभा चुनाव के वोटरों में इतना अंतर कैसे आया. वोटर कैसे बढ़ गए. वोट आख‍िर कहां चले गए. इस पर विस्‍तार से जानकारी सामने आनी चाहिए. वर‍िष्‍ठ कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, महाराष्ट्र चुनाव को लेकर हमने चुनाव आयोग से विस्तार से बात की और कई गंभीर मुद्दे उठाए. हमने कहा कि पारदर्शिता और विश्वास के आधार पर बात होनी चाहिए. चुनाव आयोग से मूल आंकड़े जारी करने की मां की. हम जानना चाहते हैं क‍ि मतदान को लेकर इनती गोपनीयता क्‍यों बरती गई. सिंघवी ने कहा, चुनाव आयोग से अच्छे माहौल में बात हुई. आयोग ने मौखिक जवाब दिया है. हमने आँकड़े सहित लिखित जवाब की मांग की है. उन्‍होंने कुछ वक्‍त में इसे मुहैया कराने को कहा है. कांग्रेस ने तीन बड़े मुद्दे उठाए 1. लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बीच बड़ी संख्या में वोट काटे गए. बूथ स्तर पर इसका विस्तृत आंकड़ा जारी क‍िया जाए और बताया जाए क‍ि किस आधार पर वोट काटे गए? 2.कांग्रेस ने दूसरा सवाल उठाया क‍ि सिर्फ पांच महीने में ही करीब 47 लाख वोटर जोड़े गए. चुनाव आयोग ने कहा कि 39 लाख वोट जोड़ गए. कांग्रेस ने पूरा आंकड़ा मांगा है, जो फ‍िलहाल उपलब्ध नहीं था. 3.अभ‍िषेक मनु सिंघवी ने कहा, मत प्रतिशत में 7 फीसदी बढ़ोतरी की पूरी जानकारी सार्वजन‍िक की जाए. ये भी बताया जाए क‍ि क‍िस इलाके में वोटिंग में क‍ितना बदलाव हुआ. इसका पूरा आंकड़ा द‍िया जाना चाहिए. Tags: Abhishek Manu Singhvi, Congress, Election commission, Maharashtra ElectionsFIRST PUBLISHED : December 3, 2024, 20:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed