हैदराबाद के मिंट म्यूज़ियम में है भारत के ऐतिहासिक सिक्कों का संग्रह
हैदराबाद का सैफाबाद मिंट म्यूज़ियम भारत के सिक्कों का पूरा इतिहास एक ही छत के नीचे देखने का अद्भुत अवसर प्रदान करता है. यहां प्राचीन काल के हस्तनिर्मित सिक्कों से लेकर आधुनिक मशीनों से बने सिक्कों तक की रोचक यात्रा प्रदर्शित की गई है. आगंतुक मुगल काल से लेकर वर्तमान समय तक के सिक्कों को नज़दीक से देख सकते हैं.