तिलक नहीं लगाएं माला नहीं पहनें इस्कॉन ने बांग्लादेश में हिंदुओं को दी सलाह
तिलक नहीं लगाएं माला नहीं पहनें इस्कॉन ने बांग्लादेश में हिंदुओं को दी सलाह
Hide Your Hindu Identity In Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाकर हमलों की घटना लगातार हो रही है. इसके कारण इस्कॉन इंडिया ने बांग्लादेश में हिंदुओं से तिलक लगाने और माला पहनने से परहेज करने को कहा है. इस्कॉन ने कहा कि लोगों को ऐसे कपड़े पहनने से बचना चाहिए, जिससे लोगों का ध्यान उनकी ओर जाए.
नई दिल्ली. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे लगातार हमलों से पूरी दुनिया में चिंता की लहर दिखाई दे रही है. हिंदुओं को लगातार हमलों का सामना करना पड़ा रहा है. इसे देखते हुए इस्कॉन इंडिया ने बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. उसने बांग्लादेश के अपने साधुओं और अनुयायियों से तिलक नहीं लगाने और माला नहीं पहनने और अपने धर्म का पालन गुप्त रूप से करने को कहा है. इस्कॉन कोलकाता के प्रवक्ता राधारमण दास ने मंगलवार को आरोप लगाया कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने गिरफ्तार बांग्लादेशी हिंदू साधु चिन्मय कृष्ण दास की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई.
राधारमण दास ने कहा कि यह सब बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों को चुप कराने की एक टारगेटेड कोशिश है. उन्होंने कहा कि टीका लगाने या माला पहनने जैसे धार्मिक प्रतीक पहनने वाले भक्तों को भी हिंसा का सामना करना पड़ा है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि ‘मैं भक्तों से कह रहा हूं कि वे टीका न लगाएं क्योंकि हमारे दो भक्तों पर हमला किया गया था.’ दास ने कहा कि जो साधु और भक्त हमें फोन कर रहे हैं, हमने उनसे कहा है कि वे इस्कॉन अनुयायी या साधु के रूप में अपनी पहचान को सार्वजनिक रूप से छिपाएं.
धार्मिक कपड़ों को पहनने से बचें
राधारमण दास ने कहा कि हमने उनसे घरों या मंदिरों के अंदर अपने धर्म का पालन करने के लिए कहा है. हमने उन्हें ऐसे कपड़े पहनने की सलाह दी है, जिससे लोगों का ध्यान उनकी ओर न जाए. इस्कॉन इंडिया के उपाध्यक्ष दास ने चिन्मय कृष्ण दास की जमानत खारिज होने के बाद उनके जीवन और उनके कानूनी बचाव से जुड़े लोगों पर हुए हिंसक हमलों पर भी गहरी चिंता जाहिर की. राधारमण दास ने मंगलवार को कहा कि हम इस एक महीने तक हिरासत रखे जाने के दौरान चिन्मय कृष्ण दास की जिंदगी को लेकर चिंतित हैं.
बांग्लादेश को ब्रिटेन की लताड़, लेकिन नहीं सुधर रही यूनुस की सरकार, भारत को दिखा रही आंख
साधुओं के खिलाफ नफरत का माहौल
उन्होंने पड़ोसी देश में साधुओं के खिलाफ नफरत के माहौल की ओर इशारा किया. राधारमण दास ने वकील रामेन रॉय पर हमले का हवाला दिया. जिन पर क्रूरता से हमला किया गया था और अब वे आईसीयू में अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं. दास ने कहा कि जो कोई भी उनका समर्थक है, उस पर हमला किया जा रहा है. उन्होंने साधु चिन्मय दास की सुरक्षा के लिए उन्हें अलग से जेल में रखने की मांग की. बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे चिन्मय कृष्ण दास को 25 नवंबर को देशद्रोह के आरोप में ढाका हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था. उन पर अक्टूबर में एक रैली के दौरान बांग्लादेशी झंडे का अपमान करने का आरोप था.
Tags: Bangladesh, Bangladesh news, Hindu TempleFIRST PUBLISHED : December 3, 2024, 19:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed