बिहार के इस जिले में है मां कामाख्या का मंदिरमहिमा जान आश्चर्य में पड़ जाएंगे

Kamakhya Temple in Bihar: क्या आपको पता है मां कामाख्या मंदिर बिहार में भी है? बिहार के पूर्णिया स्थित कामाख्या मंदिर में हर वर्ष वसंत पंचमी के प्रथम रविवार को इस मंदिर में ठाढ़ी व्रत मेला लगता है. अब इसको राजकीय मेला का दर्जा मिल गया है. इस देव स्थल की महिमा से श्रद्धालु और भक्त यहां खिंचे चले आते हैं. इस मंदिर में कुष्ठ रोगियों की सेवा से कई लोग ठीक हुए हैं.

बिहार के इस जिले में है मां कामाख्या का मंदिरमहिमा जान आश्चर्य में पड़ जाएंगे