राबड़ी के सामने हाथ जोड़ खड़े नीतीश अशोक चौधरी की मांग पर RJD ने दिखाए फोटो

Bihar Politics : बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि नीतीश कुमार कब राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी के पास गिड़गिड़ाने गए थे. अगर इसका कोई वीडियो हो तो तेजस्वी जारी करें. बिहार आरजेडी अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पलटवार करते हुए एक वीडियो जारी किया है जिसमें राबड़ी देवी के सामने नीतीश कुमार हाथ जोड़ते नजर आ रहे हैं.

राबड़ी के सामने हाथ जोड़ खड़े नीतीश अशोक चौधरी की मांग पर RJD ने दिखाए फोटो
पटना. बिहार में आरजेडी और जेडीयू के बीच सियासी बवाल मचा हुआ है. बिहार आरजेडी अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव से माफी मांग रहे हैं. जगदानंद सिंह ने दावा किया कि यह 10 नंबर 2023 का वीडियो है जिसमें नीतीश कुमार बीजेपी की ओर से साइड कॉर्नर किए जाने के बाद आरजेडी के पास आए थे और दोबारा माफी मांगी थी. जगदानंद सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव कभी झूठ नहीं बोलते. नीतीश कुमार का हाथ जोड़ता यह वीडियो उसका जीता-जागता सबूत है. दरअसल, नीतीश सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने चुनौती थी कि अगर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के पास नीतीश कुमार के गिड़गिड़ाने का वीडियो है, तो उसे सार्वजनिक करें. चौधरी ने कहा था, ‘झूठ बोलने से अच्छा है कि वो वीडियो को सार्वजनिक करें. आरजेडी ने कहा कि तेजस्वी के दावे के बाद जेडीयू के लोग घबराए हुए हैं. इधर, बीजेपी ने दावा किया है कि सीएम नीतीश की वजह से ही तेजस्वी डिप्टी सीएम तक बन सके थे. जगदानंद सिंह ने कहा, ‘पूरा बिहार जानता है किस तरह से गिड़गिड़ाकर राबड़ी से तेजस्वी, लालू यादव से क्षमा मांगकर नीतीश कुमार आते रहे हैं और जाते रहे हैं. उनके मंत्री अशोक चौधरी ने कहा अगर कोई फोटो हो तो दिखाइए. किस तरह से बीजेपी ने ठुकराया तो 10 नंबर पर नीतीश ने कैसे गिड़गिड़ाकर दिखाया था. बीजेपी विधानसभा के भीतर इनको जलील कर रही थी. राज्यसभा के सभी उम्मीदवार हार रहे थे. हमने सहयोग किया हमनें साथ दिया और बाहर निकलकर उन्होंने कहा कि क्या मैने समर्थन मांगा था? इनको दोबारा समर्थन चाहिए था तो 10 नंबर पर आए और गिड़गिड़ाए. हर घटना का कोई फोटो बनाकर नहीं रखता. ना कोई आशा रहती है कि कोई धोखेबाज रिश्ता मांगने आया है. राजनीति विश्वास पर चलती है.’ बिहार आरजेडी अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने आगे कहा, ‘विधानसभा के भीतर उन्होंने क्या क्या कहा सब जानते हैं. मिट्टी में मिल जाएंगे बीजेपी से हाथ नहीं मिलाएंगे. बार-बार बोलते रहे कि गलती हुई अब गलती नहीं करेंगे. उनका काम था कुर्सी से चिपकना. बीजेपी वाले साइड कॉर्नर कर दिए तो फिर दुबारा वो माफी मांग कर आए. एक गलती हो गई थी, अब हम आगे से गलती नहीं करेंगे. आरजेडी के साथ रहेंगे कभी नही जाएंगे. खुशी से वो बीजेपी के साथ रहे, लेकिन हर चीज क्या अंत होता है. लोग जब मान लेते हैं की हर भाषा हर बात असत्य पर आधारित है.’ वीडियो में नीतीश क्या कर रहे हैं, सब देख सकते हैं. राबड़ी के सामने हाथ जोड़ रहे हैं. तेजस्वी कभी झूठ नहीं बोलते हैं.’ Tags: Bihar politics, Nitish kumar, Rabri Devi, Tejashwi YadavFIRST PUBLISHED : September 13, 2024, 18:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed