बेंगलुरु से IAF के लिए आई अच्छी खबर 6 LCA Mk 1A तैयार दूर होगी फाइटर की कमी
TEJAS PROGRAM: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना ने निर्णायक भूमिका निभाई है. भविष्य में उन्नत किस्म के लड़ाकू विमानों की जरूरत देश को पड़ने जा रही है. पहले ही वायुसेना फाइटर स्क्वॉड्रन की कमी से जूझ रहा है. यही वजह है कि वायुसेना की जरूरतों को लेकर पीएमओ बेहद सजग है.
