धरती पर हलचल आसमान वीरान मिसाइली खौफ से कांपता रहा ईरान एयरलाइंस की भी बंधी घिघ्घी | 10 प्वाइंट्स
Iran war threat & Aviation Sector: ईरान में मिसाइली जलजले के खौफ से रातभर ईरान कांपता रहा. हालात यहां तक पहुंच गई कि ईरान एयर स्पेस का इस्तेमाल करने वाली दुनियाभर की तमाम एयरलाइंस ने भी ईरान की तरफ देखने से परहेज करना शुरू कर दिया. नतीजतन, ईरानी एयर स्पेस पूरी तरह से वीरान हो गया. ऐसा क्यों हुआ, जानने के लिए पढ़ें पूरी बातें...