पहले मिला पता फिर हफ्ते भर नजर US में ऐसे पकड़ा गया लॉरेंस का भाई अनमोल
पहले मिला पता फिर हफ्ते भर नजर US में ऐसे पकड़ा गया लॉरेंस का भाई अनमोल
Anmol Bishnoi News: मुंबई में सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग के बाद जब बाबा सिद्दीकी की भी जब हत्या कर दी गई, तो मुंबई पुलिस को साफ ऑर्डर मिले कि इस मामले के मास्टरमाइंड और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को खोज निकाला जाए. इसे बाद फिर मुंबई पुलिस ने जाल बिछाया और फिर कैलिफोर्निया पुलिस की मदद से उसे पकड़ गया.
कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने यह सपने में भी नहीं सोचा होगा कि भारतीय पुलिस अपनी सहयोगी संस्थाओं की मदद से कैलिफोर्निया स्थित उसका ठिकाना खोज चुकी है. मुंबई में सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग के बाद जब उनके करीबी बाबा सिद्दीकी की भी जब हत्या कर दी गई, तो केंद्रीय खुफिया एजेंसीयों को साफ ऑर्डर मिले कि इस मामले में जिस मास्टरमाइंड का नाम सामने आ रहा है उसे खोज निकाला जाए. इस मामले में पकड़े गए लोगों से पूछताछ में लॉरेंस बिश्नोई और अनमोल बिश्नोई का नाम सामने आया.
इसके बाद फिर मुंबई पुलिस के तेज तर्रार अधिकारियों की टीम ने उन तमाम नंबरों को खंगाल डाला, जो इस घटना से जुड़े हुए थे. इस मामले की जांच के दौरान केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने भी अपने विदेशी कॉन्टैक्ट्स के सहारे अनमोल बिश्नोई की लोकेशन को खोज निकाला. सुरक्षा एजेंसी के सामने सबसे बड़ी दिक्कत यह थी कि आखिर यह कैसे कंफर्म किया जाए कि जिस व्यक्ति की लोकेशन मिली है, वह वास्तव में अनमोल ही है.
अमेरिकी अधिकारियों को मुंबई पुलिस का संदेश
मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंबई पुलिस के जरिये एक रिक्वेस्ट अमेरिका प्रशासन को भिजवाई गई. इसमें अनमोल बिश्नोई के खिलाफ चल रहे मामलों में उसकी भूमिका बताते हुए सहयोग की अपील की गई. इसके बाद अमेरिका प्रशासन की मदद से लगातार उस जगह की एक सप्ताह तक निगरानी कराई गई, जहां अनमोल के होने का अंदेशा था.
एक सप्ताह तक चली लगातार निगरानी के बाद जब यह कंफर्म हो गया कि सामने वाला अनमोल ही है तो उसे हिरासत ले लिया गया. दिलचस्प है कि इस पूरे एक हफ्ते के दौरान अनमोल को यह जरा भी शक नहीं हुआ कि उसकी निगरानी की जा रही है.
कैलिफोर्निया पुलिस ने फिलहाल उसे मुंबई पुलिस की सूचना के आधार पर हिरासत में लिया है. अमेरिका प्रशासन ने अब भारतीय प्रशासन से उन तमाम दस्तावेजों को भेजने के लिए कहा है, जिनके आधार पर यह तय हो सके कि पकड़ा गया शख्स अनमोल है और भारतीय पुलिस के पास उसके खिलाफ मजबूत सबूत है. इसके बाद फिर भारतीय एजेंसियां उसने अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित कराने की कोशिश करेंगी.
अनमोल बिश्नोई कौन है?
अनमोल गुजरात के साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई है. लॉरेंस पर जेल में रहते हुए भी एक ग्लोबल क्रिमिनल सिंडिकेट चलाने का आरोप है. अनमोल उस समय सुर्खियों में आया, जब उसे नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की मोस्ट वांटेड लिस्ट में डाल दिया गया. उसकी गिरफ्तारी की जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई. अनमोल पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें NIA द्वारा दर्ज दो मामले और 18 अन्य आपराधिक मामले शामिल हैं.
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड से कनेक्शन
मुंबई पुलिस ने खुलासा किया है कि अक्टूबर में बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल तीन संदिग्ध शूटर अनमोल के संपर्क में थे. दो आरोपियों रामफूल कांजोईया और नितिन सप्रे ने कथित तौर पर जांचकर्ताओं को बताया कि अनमोल ने हमले को अंजाम दिया था. उनका यह भी दावा है कि अनमोल ने शूटर्स को सिद्दीकी और उनके बेटे जीशान की तस्वीरें मुहैया कराई थीं.
सलमान खान के घर पर फायरिंग मामले में रोल
पंजाब के फाजिल्का के रहने वाले लॉरेंस और अनमोल बिश्नोई, दोनों को 14 अप्रैल को मुंबई के बांद्रा में सलमान खान के घर के बाहर हुई गोलीबारी की घटना में वांछित संदिग्ध के रूप में नामित किया गया है. हमले के बाद एक फेसबुक पोस्ट में अनमोल ने गोलीबारी की घटना की खुलेआम जिम्मेदारी ली थी.
सिद्दीकी और खान के मामलों में शामिल होने के अलावा, अनमोल का नाम 2022 में पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी सामने आया था. उस पर मूसेवाला की हत्या करने वाले लोगों को हथियार और सहायता प्रदान करने का आरोप है.
Tags: Lawrence Bishnoi, Mumbai police, Salman khanFIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 22:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed