Dhandhuka Election Result: मतगणना थोड़ी देर में 1990 से जीत रही BJP का 2017 में कांग्रेस ने रोका था रथ

Dhandhuka Election Result: गुजरात के अहमदाबाद जिले की धंधुका विधानसभा सीट के लिए वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू हो रही है. यह अहमदाबाद जिले की ग्रामीण सीटों में से एक है. यहां कुल 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे और दूसरे चरण की वोटिंग में यहां 5 दिसंबर को वोट डाले गए थे. इस सीट पर कोली पटेलों का दबदबा है. 2017 में यहां कांग्रेस ने जीत हासिल की थी.

Dhandhuka Election Result: मतगणना थोड़ी देर में 1990 से जीत रही BJP का 2017 में कांग्रेस ने रोका था रथ
Dhandhuka Assembly Election Result 2022 Update- अहमदाबाद जिले की धुंधुका विधानसभा सीट के लिए कुछ ही देर में मतगणना के परिणाम आने शुरू हो जाएंगे. धुंधुका सुरेंद्रनगर संसदीय क्षेत्र (Surendranagar Parliamentary Constituency) अंतर्गत आती है. 2017 में यहां कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. भाजपा ने 2022 के चुनाव में अपने पुराने चेहरे कालुभाई रूपाभाई डाभी (Kalubhai Rupabhai Dabhi) को चुनाव लड़ाया है. कांग्रेस ने जीत बरकरार रखने इस बार हरपालसिंह जगदेवसिंह चुडासमा Harpalsinh Jagdevsinh Chudasama को मैदान में उतारा है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने कैप्टन चंदुभाई मानसंगभाई बामरोलिया (Captain Chandubhai Mansangbhai Bamroliya) को चुनावी दंगल में उतारा है. धंधुका विधानसभा सीट अहमदाबाद जिले की ग्रामीण सीटों में से एक है, जिस पर कोली पटेलों का दबदबा है. इस सीट पर 1990 से लगातार जीत रही भाजपा को कांग्रेस ने 2017 के चुनाव में हरा दिया था. इस बार यहां भाजपा, कांग्रेस और आप में मुकाबला है. यहां 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. 2017 में कांग्रेस ने रोका था बीजेपी की जीत का रथ धंधुका विधानसभा सीट पर साल 2017 के चुनाव में कांग्रेस के राजेशकुमार गोहिल ने 67,477 वोट हास‍िल कर जीत दर्ज की थी. भाजपा के डाभी कालुभाई रूपाभाई को को 61,557 मत प्राप्‍त हुए थे, जिसमें वह 5,920 वोटों से हार गए थे. 2012 में बीजेपी की जीत धंधुका विधानसभा में 2012 के चुनाव में भाजपा के लालजीभाई चतुरभाई कोलिपटेल ने कांग्रेस के एम एम शाह को 28,277 मतों के अंतराल से चुनाव हरा दिया था. धंधुका सीट पर 2.74 लाख वोटर धंधुका व‍िधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 2,74,021 है. इनमें से 1,44,485 पुरुष और 1,29,535 मह‍िला मतदाता हैं. इस सीट पर 1 ट्रांसजेंडर मतदाता भी हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Ahmedabad News, Assembly elections, Gujarat Assembly Elections, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 05:35 IST