दिल्ली कार ब्लास्ट: सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे की कहानी बदरपुर से चांदनी चौक
Delhi Car Blast- लाल किला के पास हुए ब्लास्ट में शामिल रही कार पूरे दिन राजधानी की सड़कों पर दौड़ती रही. जांच में पता चला कि कार बदरपुर बॉर्डर से एंट्री करती है और लाला किला तक पहुंचती है. इतना ही नहीं लाल किला के पास बनी पार्किंग खड़ी रहीं है.