केजरीवाल महाराष्ट्र में नहीं करेंगे हरियाणा जैसी गलती जान लें प्लानिंग
केजरीवाल महाराष्ट्र में नहीं करेंगे हरियाणा जैसी गलती जान लें प्लानिंग
Maharashtra Chunav 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ ही महायुति और महाविकास अघाड़ी के घटक दलों की ओर से प्रत्याशियों के नामों की घोषणा शुरू हो चुकी है. इस बीच अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने बड़ी घोषणा की है.
नई दिल्ली. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद से प्रदेश में सत्तारूढ़ महायुति और महाविकास अघाड़ी (MVA) के घटक दलों की ओर से प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होनी शुरू हो चुकी है. इस बीच हरियाणा विधानसभा चुनाव में इंडिया ब्लॉक से इतर जाकर कैंडिडेट उतारने वाली अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने महाराष्ट्र चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है. AAP ने साफ किया कि वह महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी नहीं उतारेगी. साथ ही यह भी जानकारी दी कि पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल महाविकास अधाड़ी (MVA) के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे.
AAP के सीनियर लीडर और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने इस बाबत X पर एक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है. संजय सिंह ने लिखा, ‘महाराष्ट्र चुनाव में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल MVA प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे. आम आदमी पार्टी महाराष्ट्र में चुनाव नहीं लड़ेगी.’ बता दें कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने हरियाणा में अपने प्रत्याशी उतारे थे. हालांकि, पार्टी के खाते में एक भी सीट नहीं आई थी. इंडिया ब्लॉक के महत्वपूर्ण घटक दल कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग को लेकर सहमति नहीं बनी थी. हरियाणा में बीजेपी ने स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की थी.
इस सीट पर भूमिहार और ब्राह्मण में लड़ाई, पर आबादी में दलित-आदिवासी और OBC आगे
MVA के लिए प्रचार करेंगे अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी और उनके नेता अरविंद केजरीवाल महाविकास आघाड़ी (एमवीए) के लिए प्रचार करेंगे. MVA में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी), शरद पवार की एनसीपी (एसपी) और कांग्रेस शामिल हैं. आप सूत्रों के अनुसार, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (एसपी) ने अरविंद केजरीवाल के महाराष्ट्र में प्रचार करने के संबंध में पार्टी से संपर्क किया है. सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल झारखंड विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा के लिए भी प्रचार कर सकते हैं.
20 नवंबर को वोटिंग, 23 को रिजल्ट
महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटें हैं और वहां 20 नवंबर को मतदान होगा; झारखंड में 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा, जबकि दोनों राज्यों में मतगणना 23 नवंबर को होगी. आप और एमवीए इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) का हिस्सा हैं. ‘इंडिया’ का गठन 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा से मुकाबला करने के लिए किया गया था. महाराष्ट्र में चुनाव न लड़ने की आम आदमी पार्टी की घोषणा से MVA ने राहत की सांस ली है. हरियाणा में कांग्रेस के साथ सहमति नहीं बनने के कारण आप ने प्रत्याशी उतारे थे. माना जाता है कि कांग्रेस को इससे नुकसान हुआ.
(इनपुट: भाषा)
Tags: Arvind kejriwal, Maharashtra election 2024, Maharashtra ElectionsFIRST PUBLISHED : October 26, 2024, 19:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed