CSJMU Admission 2022 : कानपुर यूनिवर्सिटी में एडमिशन पाने का अंतिम मौका जानें क्‍या है आखिरी तारीख

Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University Kanpur: कानपुर विश्वविद्यालय में दाखिला की अंतिम तारीख एक बार फिर बढ़ा दी गई है. अब आप 7 अगस्त तक इस विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

CSJMU Admission 2022 : कानपुर यूनिवर्सिटी में एडमिशन पाने का अंतिम मौका जानें क्‍या है आखिरी तारीख
अखंड प्रताप सिंह कानपुर. अगर किसी कारणवश अभी तक आप कानपुर की छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University Kanpur) में दाखिला नहीं ले पाए हैं, तो अब आपके लिए एक और मौका है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने एडमिशन की डेट बढ़ा दी है और अब 7 अगस्त तक आप विश्वविद्यालय की वेबसाइट में जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इस बार 12वीं के परिणाम देर से घोषित किए गए थे जिसको देखते हुए छात्र हित में फैसला लेते हुए विश्वविद्यालय ने अपनी दाखिले की डेट को एक बार फिर बढ़ाया है. 12वीं और स्नातक के छात्रों के नतीजे आने के बाद एडमिशन प्रकिया में अपने अंतिम पड़ाव में है. विश्विद्यालय में नई शिक्षा नीति के अंतर्गत विभिन्न स्नातक और परास्नातक कोर्सेज संचालित किए जा रहे हैं. इनमें से कुछ ऐसे भी कोर्सेस हैं जिनकी शुरुआत इसी सत्र से हुई है. आवेदन के लिए छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर अपने मनपसंद कोर्स में रजिस्ट्रेशन करा कर एडमिशन ले सकते हैं. जानें 12वीं पास किस कोर्सेस में ले सकते हैं एडमिशन 12वीं पास छात्रों के लिए स्नातक स्तर पर बी.एस.सी (ऑनर्स)- फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, बी.टेक इन (केमिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर सांइस एंड इंजीनियरिंग-आर्टफिशियल इंटेलीजेंस, इलेकट्रोनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, इन्फोर्मेशन टेक्नोलोजी), बी.ए. (ऑनर्स अंग्रेजी), बी.ए. इन जर्नलिजम एंड मास कम्युनिकेशन, बी.ए. एजुकेशन (ऑनर्स), बी.एड, बेचलर ऑफ फिजिक्ल एजुकेशन एंड स्पोर्टस, बेचलर इन फार्मेसी, बीएससी इन (बायो-केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी), बीएससी (ऑनर्स) इन बॉयोलोजिकस सांइस, बीएससी बायोटेक्नोलॉजी, बी.एससी (भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित), बी.एससी (भौतिकी, गणित, सूचना प्रौद्योगिकी), बीएससी (भौतिकी, गणित, कंप्यूटर एपलीकेशन), बीएससी (भौतिकी, गणित, भूगोल), बी.एस.सी इन (हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, ह्यूमन न्यूट्रीशन, मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलोजी, ऑप्टोमेट्री (बीओपीटी), योग, मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी, रेडियोलॉजिकल और इमेजिंग तकनीक), बी.वोक (इंटीरियर डिजाइन), बीए.एलएलबी ऑनर्स, बी.सी.ए, बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (एप्लाइड, पेंटिंग, स्कलपचर, टेक्सटाइल डिजाइन), बैचलर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स (कथक,थिएटर), बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी, बैचलर इन होटल मैनजमेंट एंड केटरिंग टेक्नोलोजी कोर्स मौजूद हैं. स्नातक पास इन विषयों में चुन सकते हैं अपना भविष्य परास्नातक स्तर पर साइंस के छात्र- छात्राएं केमिस्ट्री, इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री, गणित, फिजिक्स, बायोकेमिस्ट्री, बॉयोटेक्नोलोजी, इनवायरमेंटल सांइस और टेक्नोलॉजी, इंटीगेटेड बॉयोटेक्नोलोजी, जियोग्राफी विषयों में एमएससी की डिग्री के लिए एडमिशन ले सकते हैं. इसके अलावा कंप्यूटर के छात्रों के लिए एमएससी इन इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी, एम.सी.ए कोर्स भी मौजूद हैं. विधि के छात्रों के लिए एलएलएम पाठ्यक्रम भी शामिल हैं.संगीत के छात्रों के लिए एमए म्यूजिक(सितार), एमए म्यूजिक(तबला), एमए म्यूजिक(गायन) कोर्स चल रहे हैं.इसके अलावा पत्रकारिता में एमए (डिजिटल जर्नलिजम), एमए (पत्रकारिता और जन संचार) और एमए. (पत्रकारिता और जनसंचार) लेटरल एंट्री के पाठ्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं.यूनिवर्सिटी में एमए (संस्कृत), एमए(अंग्रेजी भाषा और साहित्य), एमए (हिंदी), एमए (ज्योतिर्विज्ञान), एमएड, एमपीएड, मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी (एम.पी.टी), एमएससी माइक्रोबायोलॉजी, एमएससी मेडिकल लैब टेक्नीशियन (MSc-MLT),एमएससी ह्यूमन न्यूट्रीशन, एमएससी/एमए योग, मास्टर ऑफ आर्ट्स (ड्राइंग और पेंटिंग, एप्लाइड, प्रिंटमेकिंग, स्कलपचर), मास्टर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स (भरतनाट्यम, कथक, थिएटर) में एडमिशन ले सकते हैं. मीडिया प्रभारी डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि इन सभी कोर्स के पाठ्यक्रम नई शिक्षा नीति के अंतर्गत वि.वि में संचालित किए जा रहे हैं.छात्र- छात्राएं इन सभी कोर्सेस में प्रवेश प्रक्रिया के लिए सम्बन्धित विभाग में नियुक्त किए गए एडमिशन समन्वयक से संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा छात्र- छात्राएं सभी पाठ्यक्रमों की संपूर्ण जानकारी विश्विद्यालय की वेबसाइट http://csjmu.ac.in/ पर जाकर देख सकते हैं.स्टूडेंट्स विश्वविद्यालय के हेल्पलाइन नंबर पर 8860004609 सुबह 10 से 5 बजे तक कार्य दिवस में भी संपर्क कर सकते हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Kanpur newsFIRST PUBLISHED : August 04, 2022, 13:01 IST