राणा बलाचोरिया हत्याकांड में पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता गैंगस्टर करन एनकाउंटर में ढेर
Rana Balachauria Murder Case: कबड्डी प्रमोटर राणा बालचोरिया हत्याकांड में पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस सनसनीखेज मामले में शामिल मुख्य शूटर और कुख्यात गैंगस्टर करन को मोहाली पुलिस ने देर रात खरड़ इलाके में एनकाउंटर के दौरान मार गिराया.