अजित पवार की पत्नी का आया पहला रिएक्शन कह डाली दिल को छूने वाली बात
अजित पवार की पत्नी का आया पहला रिएक्शन कह डाली दिल को छूने वाली बात
Maharashtra Election Result: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम की तस्वीर साफ हो चुकी है. महायुति ने प्रचंड बहुमत के बाद लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी की है. अजित पवार ने खुद कह कि इतनी बड़ी जीत देखकर वह भावुक हो गए थे.
बारामती/मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जीत-हार की बात पर अब विराम लग चुका है. विजेता का नाम सामने आ चुका है. महायुति ने प्रचंड बहुमत के साथ महाराष्ट्र की सत्ता में वापसी की है. दूसरी तरफ, विपक्षी महाविकास अघाड़ी को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. महायुति को जहां 235 सीटें मिलने की संभावना है तो दूसरी तरफ महाविकास अघाड़ी को 49 सीटें मिल सकती हैं. मतलब विपक्षी एमवीए अर्धशतक का आंकड़ा भी नहीं छू पा रहा है. महाराष्ट्र का यह चुनाव अजित पवार के लिए अग्निपरीक्षा से कम नहीं था और वह इस परीक्षा में खरे उतरे हें. लेकसभा चुनाव में हार से उनकी राजनीतिक प्रतिष्ठा को आघात पहुंचा था, जिसे विधानसभा चुनाव के नतीजे ने धो डाला. अजित पवार ने खुद कह कि वह इतनी बड़ी जीत को देखकर भावुक हो गए थे. अब उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार ने पहला रिएक्शन देते हुए भावुक बातें कही हैं.
अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को लोकसभा चुनाव में ननद और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले से हार का सामना करना पड़ा था. सुनेत्रा पवार राज्यसभा सदस्य भी हैं. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का परिणाम सामने आने के बाद सुनेत्रा पवार ने बारामती के लोगों को धन्यवाद दिया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि अजित की जीत बड़ अंतर से होगी. सुनेत्रा पवार ने कहा, ‘मैं बारामती के लोगों का एक बार फिर अजित पवार पर भरोसा जताने और उनके पीछे एकजुट होने के लिए आभारी हूं. उन्होंने दिखाया कि बारामती उनका परिवार है.’ उन्होंने कहा कि अजित पवार की जीत बारामती में उनकी ओर से किए गए विकास की स्वीकृति है. उल्लेखनीय है कि 2019 के चुनाव में अजित पवार ने बारामती निर्वाचन क्षेत्र में 1,65,265 के अंतर से जीत हासिल की थी.
Election Results: 1300 KM दूर से अरविंद केजरीवाल के लिए आई गुड न्यूज, गजब का है कनेक्शन, जानें पूरा मामला
अजित पवार की बड़ी जीत
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता अजित पवार हाई-प्रोफाइल बारामती विधानसभा क्षेत्र में अपने भतीजे और प्रतिद्वंद्वी एनसीपी (शरद चंद्र पवार) के युगेंद्र पवार पर बड़ी हासिल की है. युगेंद्र पवार की उम्मीदवारी का शरद पवार ने जबरदश्त तरीके से समर्थन किया था. महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए 20 नवंबर को चुनाव हुए थे. इस चुनाव में अजित पवर की साख दांव पर थी. चाचा शरद पवार ने उन्हें हराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी.
Tags: Ajit Pawar, Maharashtra Elections, National NewsFIRST PUBLISHED : November 23, 2024, 18:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed