दुश्मन एक… स्पेनिश विदेश मंत्री के सामने जयशंकर ने किस ओर किया इशारा बोले- अब साथ मिलकर करेंगे मुकाबला

S Jaishankar News: दिल्ली में स्पेन के विदेश मंत्री से मुलाकात में एस. जयशंकर ने आतंकवाद के खिलाफ साझा लड़ाई का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि भारत और स्पेन दोनों इसके पीड़ित रहे हैं, इसलिए दुनिया को जीरो टॉलरेंस दिखानी होगी. बातचीत में रक्षा, व्यापार, एआई और सांस्कृतिक सहयोग को भी आगे बढ़ाने पर जोर दिया गया.

दुश्मन एक… स्पेनिश विदेश मंत्री के सामने जयशंकर ने किस ओर किया इशारा बोले- अब साथ मिलकर करेंगे मुकाबला