CNG कार में लगी आग बन गई आग का गोला ऐसे बची 5 सवार युवकों की जान

Panipat Car Fire: मौके पर पहुंचे लोगों ने शीशे तोड़कर उन सभी को बाहर निकाला. जैसे ही वे बाहर निकले, कार में धमाके होने लगे. ब्लास्ट के साथ कार पूरी तरह आग का गोला बन गई. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.

CNG कार में लगी आग बन गई आग का गोला ऐसे बची 5 सवार युवकों की जान
पानीपत. हरियाणा के पानीपत जिले के मतलौडा कस्बे में गांव भालसी के पास बड़ा हादसा देखने को मिला. यहां पर एक सीएनजी कार में अचानक आग लग गई और बाद में कार में ब्लास्ट हो गया. देखते ही देखते, कार आग का गोला बन गई. गनीमत रही कि कार में सवार 5 लोग बाल-बाल बच गए. हादसे के समय पांचों युवक कार के अंदर थे. स्थानीय लोगों और राहगीरों ने कार के शीशे तोड़कर कार सवारों को बाहर निकाला. सूचना मिलते ही दमकल भी मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया गया. फिलहाल, घायलों को इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. जानकारी के अनुसार, मंगलवार को पानीपत के ही मतलौडा के रहने वाले सुशील, राकेश, पवन और सूरज के साथ ह्यूंदे (एयूरा) कार में में सवार होकर मतलौडा से पानीपत की ओर आ रहा थे. रास्ते में राधा स्वामी सत्संग भवन के नजदीक सामने से एक तेज रफ्तार हैवी व्हीकल आया. जिसने सामने से अचानक कट मारा. वन-वे होने की वजह से कार को सड़क किनारे कच्चे में उतारना पड़ा. जैसे ही कार नीचे उतरी, वह खेतों में जाकर घूम गई और इसके बाद कार एक पेड़ से जा टकराई. हादसे के दौरान सीएनजी किट में स्पार्किंग के साथ आग लग गई. मौके पर पहुंचे लोगों ने शीशे तोड़कर उन सभी को बाहर निकाला. जैसे ही वे बाहर निकले, कार में धमाके होने लगे. ब्लास्ट के साथ कार पूरी तरह आग का गोला बन गई. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. Tags: Car Fire On Road, Haryana News Today, Himachal pradesh, Panipat News Today, Panipat PoliceFIRST PUBLISHED : May 23, 2024, 06:20 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed