UP-उत्‍तराखंड से लेकर महाराष्‍ट्र कर्नाटक गुजरात तक में बारिश से भारी तबाही

Monsoon Weather Report: दक्षिण-पश्चिम मानसून के सक्रिय होने के बाद से कई प्रदेशों में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. उत्‍तर प्रदेश से लेकर उत्‍तराखंड, महाराष्‍ट्र, कर्नाटक जैसे राज्‍यों में भारी तबाही हुई है.

UP-उत्‍तराखंड से लेकर महाराष्‍ट्र कर्नाटक गुजरात तक में बारिश से भारी तबाही
नई दिल्ली. उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में शनिवार को बारिश से संबंधित घटनाओं में 4 लोगों की मौत हो गई. दिल्ली सहित उत्तर-पश्चिम और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में बारिश हुई. राजधानी दिल्ली में शाम को हुई बारिश के बाद लोगों को उमस से राहत मिली, लेकिन जलभराव और ट्रैफिक जाम की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. उत्तराखंड के नई टिहरी में लैंडस्‍लाइड की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत हो गई, जबकि उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की जान चली गई. वहीं, महाराष्ट्र में 26 वर्षीय एक व्यक्ति का शव शनिवार को बरामद किया गया. वह 24 जुलाई को पुणे में मूसलाधार बारिश के दौरान बाढ़ के पानी में बह गया था. इसके साथ ही ऐसी घटनाओं में बुधवार से यहां मरने वालों की संख्या 6 हो गई है. पुणे के साथ-साथ महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे और रायगढ़ में इस सप्ताह की शुरुआत में भारी बारिश हुई. नवी मुंबई में शनिवार को एक इमारत ढहने से 3 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, पश्चिमी मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, उत्तराखंड, तटीय कर्नाटक और ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश रिकॉर्ड की गई. हरियाणा-चंडीगढ़, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, केरल और माहे, कोंकण और गोवा, विदर्भ और उत्तरी कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हुई है. दिल्‍ली में 26.5 mm बारिश दिल्ली में पूसा वेधशाला में 26.5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि शहर का अधिकतम तापमान 36.3 डिग्री सेल्सियस रहा जो मौसम के औसत से 1.4 डिग्री अधिक था. दिल्ली पुलिस ने जलभराव के कारण प्रभावित सड़कों के बारे में अलर्ट जारी किया और यात्रियों को वैकल्पिक रूट अपनाने की सलाह दी. कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन के पास जलभराव के कारण अणुव्रत मार्ग पर दोनों तरफ यातायात प्रभावित हुआ. फिर झटका देगा झारखंड में मानसून, नया अपडेट करेगा मायूस, जानें हाल हिमाचल में हालत और खराब हिमाचल प्रदेश के शिमला में आपातकालीन केंद्र ने बताया कि 27 जून को मानसून की शुरुआत के बाद से राज्य में बारिश से संबंधित घटनाओं में 56 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य के कुछ हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश जारी रही और सिरमौर जिले के धौलाकुआं में 123 मिलीमीटर बारिश हुई. नाहन में 74.5 मिमी, कटौला में 40.2 मिमी, पालमपुर में 32 मिमी, पावंटा साहिब में 31.2 मिमी, धर्मशाला में 27.6 मिमी, सुंदरनगर में 26.8 मिमी और बैजनाथ में 25 मिमी बारिश हुई. उत्‍तराखंड में लैंडस्‍लाइड उत्तराखंड के नई टिहरी में बूढ़ाकेदार क्षेत्र में लगातार बारिश के बाद एक गांव में लैंडस्‍लाइड में 42 वर्षीय एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी की मौत हो गई. डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि टोली गांव में पुलिस और SDRF के कर्मियों द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान सरिता देवी और 15 वर्षीय अंकिता के शव बरामद किए गए. धर्मगंगा नदी की तेज धारा में बूढ़ाकेदार में तीन दुकानें बह गईं. इसके अलावा कई पुल क्षतिग्रस्त हो गए, संपर्क मार्ग टूट गए और बिजली के साथ पानी की आपूर्ति बाधित हो गई. कलेक्‍टर ने बताया कि नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. घनसाली के उप जिलाधिकारी अपूर्व सिंह ने बताया कि टोली में भूस्खलन के कारण एक गौशाला नष्ट हो गई जिसमें छह जानवर फंस गए. इसके साथ ही प्रदेश की अधिकांश नदियां उफान पर हैं. उत्‍तर प्रदेश में हादसा उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में उसरगांव गांव में खेत में बकरियां चराते समय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. सर्किल ऑफिसर (कालपी) देवेन्द्र पचौरी ने बताया कि बलराम (60) और भोले (40) की खेत में ही मौत हो गई, जबकि राजेन्द्र और सुरेन्द्र पाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया है. दूसरी तरफ, पूर्वी राजस्थान के बड़े हिस्से में भारी से बहुत भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है. चित्तौड़गढ़ में सबसे अधिक 8 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई. Tags: IMD alert, IMD forecast, National NewsFIRST PUBLISHED : July 27, 2024, 23:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed