OMG! किसान के देसी जुगाड़ से सभी हैरान ट्रैक्टर को बना दिया 10 फीट ऊंचा देखें Video

John Deere Tractor: यूपी के मुजफ्फरनगर के किसान जसवंत सिंह ने बाढ़ और दलदली जमीन से निपटने के लिए जॉन डियर (जॉन डीरे) 2002 मॉडल ट्रैक्टर को मॉडिफाई किया है. उनका ट्रैक्टर अब 10 फीट ऊंचा हो गया है.

OMG! किसान के देसी जुगाड़ से सभी हैरान ट्रैक्टर को बना दिया 10 फीट ऊंचा देखें Video
रिपोर्ट: अनमोल कुमार  मुजफ्फरनगर. अभी तक आपने विश्व के सबसे लंबे इंसान या फिर विश्व के सबसे ऊंचे वृक्ष के बारे में सुना होगा. क्या आपने सबसे ऊंचे ट्रैक्टर के बारे में सुना है? अगर नहीं जानते तो आइए आज हम आपको मिलवाते हैं यूपी के मुजफ्फरनगर के एक किसान से, जिन्होंने 10 फीट ऊंचा ट्रैक्टर बना दिया. किसान जसवंत सिंह ने अपने जॉन डियर 2002 मॉडल ट्रैक्टर (John Deere) को मॉडिफाई किया. इसके बाद ट्रैक्टर 10 फीट ऊंचा हो गया है. यह ट्रैक्टर बड़ी आसानी से दलदली मिट्टी और नहर, नदी या फिर तालाब को पार कर लेता है. जब ये ट्रैक्टर रोड पर निकलता है, तो हर किसी की नजर इस ट्रैक्टर पर रहती है. किसान जसवंत सिंह ने News 18 लोकल को बताया कि यह ट्रैक्टर जॉन डियर कंपनी का है, जो कि काफी दमदार है. इस ट्रैक्टर को 2002 में कृषि कार्यों के लिए खरीदा था. इसके बाद अपने जॉन डियर ट्रैक्टर को मॉडिफाई किया और 10 फीट ऊंचा बना डाला. साथ ही बताया कि इस ट्रैक्टर को उन जगहों पर काम में लाया जाता है, जहां आम ट्रैक्टर फेल हो जाते हैं. बाढ़ से छुटकारा पाने के लिए किया मॉडिफाई जसवंत ने बताया कि बरसात के मौसम में शुक्रताल क्षेत्र में अक्सर बाढ़ आने के कारण फसलें बर्बाद हो जाती हैं. ग्रामीण इलाकों का भी मुख्य मार्गों से संपर्क टूट जाता है. इसी समस्या से छुटकारा पाने के लिए ट्रैक्टर को मैंने 10 फीट ऊंचा मॉडिफाई कराया है, ताकि यह ट्रैक्टर तालाब या फिर नहर को आसानी से पार कर ले. इस ट्रैक्टर की खास बात यह भी है कि यह रेतीले और दलदली जमीन से भी बड़ी आसानी से निकल जाता है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Muzaffarnagar news, OMG News, UP newsFIRST PUBLISHED : November 07, 2022, 08:36 IST