राजस्थान: फसलों की बंपर पैदावार ने लौटाई किसानों की मुस्कान आबाद हुई मंडियां खुश हुए व्यापारी

Record production of Kharif crops in Rajasthan: राजस्थान में इस बार मानसून की मेहरबानी से खरीफ की बंपर फसल हुई है. दीपोत्सव के बाद अब किसान अपनी उपज को लेकर मंडियों में पहुंचने लग गए हैं. किसानों के चेहरों पर रौनक है. वहीं व्यापारी भी गुणवत्ता वाली फसल देखकर खुश हैं.

राजस्थान: फसलों की बंपर पैदावार ने लौटाई किसानों की मुस्कान आबाद हुई मंडियां खुश हुए व्यापारी
हाइलाइट्सराजस्थान में मानसून की मेहरबानी ने दिखाया रंगराजस्थान में मूंगफली और दालों की बंपर फसलकिसानों और व्यापारियों में छाई खुशी की लहर जयपुर. राजस्थान में इस बार खरीफ की बंपर पैदावार (Bumper yield) होने से किसानों के साथ साथ मंडी कारोबारियों के चेहरे खिल गए हैं. मानसून सीजन में भारी बारिश के कारण जिस अतिवृष्टि को अभिशाप माना जा रहा था वो खरीफ की पैदावार के लिए फायदेमंद साबित हुई. अच्छी गुणवत्ता की पैदावार के कारण किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य के साथ साथ मंडियों में भी पिछले बरसों की तुलना में बेहतर दाम मिल रहे हैं. इससे किसानों के चेहरों पर मुस्कुराहट लौट आई है। वहीं मंडी व्यापारी भी उत्साहित हैं. दीपोत्सव के बाद किसानों ने खरीफ की उपज को लेकर अब मंडियों का रुख कराना शुरु कर दिया है. दीपोत्सव से पहले जिस भारी बारिश को मरुधरा के किसानों के लिए आफत माना जा रहा था वो धरतीपुत्रों के लिए राहत के रूप में सामने आई है. इस साल बंपर पैदावार के कारण खरीफ की रिकॉर्ड पैदावार हुई है. राजस्थान में पिछले साल 75 हजार मीट्रिक टन उड़द की पैदावार हुई थी. इस साल अच्छी बारिश के कारण इसका उत्पादन रिकॉर्ड 2.5 लाख मीट्रिक टन जा पहुंचा है. रिकॉर्ड तोड़ फसल ने किया निहाल मूंग की उपज पिछले साल 10 लाख मीट्रिक टन थी जो इस बार 14 लाख मीट्रिक टन पर पहुंच गई है. वहीं मूंगफली की पैदावार पिछले साल 17 लाख मीट्रिक टन थी जो इस साल बीस लाख मीट्रिक टन को पार कर गई है. भारी बारिश के कारण पूर्वी राजस्थान के जयपुर, दौसा, करौली, भरतपुर, सवाई माधोपुर और धौलपुर सहित कई जिलों में बड़े पैमाने पर बाजरे की फसल को नुकसान हुआ था. लेकिन इसके बावजूद पिछले साल 48 लाख मीट्रिक टन बाजरे की तुलना में इस बार राजस्थान में 52 लाख मैट्रिक टन बाजरे का उत्पादन हुआ है. खरीफ की उपज का अब मंडियों में आना शुरू हो गया है इस साल मक्का की पैदावार 21 लाख मीट्रिक टन, ग्वार 14 लाख मीट्रिक टन, ज्वार 6 लाख मीट्रिक टन, मोठ 4 लाख मीट्रिक टन और कॉटन की 28 लाख से ज्यादा गांठों की पैदावार हुई हैं. खरीफ की उपज का अब मंडियों में आना शुरू हो गया है. राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार महासंघ एवं राजस्थान उपज मंडी समिति के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता का कहना है की इस बार भारी बारिश के कारण किसानों के चेहरे खिले हुए हैं. मंडियों में गुणवत्तावाली एवं अच्छी उपज पहुंचने के कारण किसानों के साथ साथ अब मंडी कारोबारियों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Agriculture Market, Farmers, Jaipur news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : November 07, 2022, 08:38 IST