महाकुंभ जाने वाली ट्रेनें अब बनेंगी ‘मेट्रो’ जैसी रेलवे का फैसला
Indian Railways Update News- महाकुंभ जाने वाली ट्रेनों को ‘मेट्रो’ जैसा बनाने का फैसला किया है. यह यात्रियों की बढ़ती भीड़ और उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है. इस बदलाव के बाद ट्रेन स्टेशन पहुंचने पर सवारियां उतरेंगी और तुरंत वापस चली जाएगी.
![महाकुंभ जाने वाली ट्रेनें अब बनेंगी ‘मेट्रो’ जैसी रेलवे का फैसला](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/amrit-bharat-2025-02-a1ce08b22138200b880e4b38fdaaa793-3x2.jpg)