बाली उम्र के प्यार ने दिखाया ऐसा रंग कि 2 परिवार हो गए बे-रंग ढहा दिया गजब

Barmer news : बाड़मेर जिले में एक और प्रेमी जोड़े ने प्यार में अपनी जान देकर सनसनी फैला दी. हैरानी की बात यह है कि ये प्रेमी जोड़ा नाबालिग था. प्रेमी जोड़े की इस हरकत से दोनों के परिवार सदम में आ गए. दोनों परिवारों के बुजुर्ग बुरी तरह से टूट गए. पुलिस ने शवों को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर उनको उनके परिजनों को सौंप दिए हैं.

बाली उम्र के प्यार ने दिखाया ऐसा रंग कि 2 परिवार हो गए बे-रंग ढहा दिया गजब
बाड़मेर. बाड़मेर जिले के रामसर थाना इलाके के बसरा गांव में एक नाबालिग प्रेमी जोड़े के प्यार ने ऐसा रंग दिखाया कि दो परिवारों की जिंदगी ‘बे-रंग’ हो गई. इस प्रेमी जोड़े पर बाली उम्र का प्यार इस कदर हावी हुआ कि उन्होंने जिंदगी का मोल भूलकर उसने अपनी जान दे दी. अपने प्यार को मुक्कमल नहीं होता देखकर उठाए गए इस कदम से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना से दोनों परिवारों के बड़े बुजुर्ग टूट गए. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिए हैं. दोनों पास-पास के गांवों के रहने वाले थे. रामसर थानाप्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि यह खौफनाक घटना थाना इलाके के बसरा गांव में मंगलवार को हुई. वहां के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि एक लड़का और लड़की के शव पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटके हुए हैं. इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया. दोनों की शिनाख्त होने के बाद उनके परिजनों को सूचना दी गई. परिजनों के आने के बाद पुलिस ने उनकी मौजूदगी में शवों को ग्रामीणों के सहयोग से फंदे से उतारा. शवों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया दोनों शव फंदे से उतारकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए. वहां उनका मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया. प्रेमी और प्रेमिका दोनों ही नाबालिग थे. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं इस घटना से पूरे इलाके में लोग सहम गए. पुलिस इस बात की तहकीकात करने में जुटी है कि दोनों के बीच कब से प्रेम प्रसंग चल रहा था. सुसाइड कैपिटल के रूप में तब्दील होता जा रहा है बाड़मेर उल्लेखनीय है कि बाड़मेर जिला बीते करीब तीन चार साल से सुसाइड कैपिटल के रूप में तब्दील होता जा रहा है. यहां प्रेम प्रसंग और पारिवारिक कलह के चलते सामूहिक आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हालांकि पुलिस और प्रशासन सुसाइड के इन मामलों को रोकने के लिए जागरुकता कार्यक्रम भी चला रहा है. लेकिन बावजूद इसके सामूहिक सुसाइड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. Tags: Big news, Crime News, Love affairs, Love StoryFIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 09:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed