अब स्टूडेंट्स को नहीं जाना होगा UK भारत में ही खुलेंगे ऑक्सफोर्ड कैंब्रिज के कैंपस

Education in UK, abroad Education: यूके की टॉप यूनिवर्सिटीज जैसे ऑक्सफोर्ड, कैंब्रिज, इंपीरियल कॉलेज या लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में पढ़ाई का सपना देख रहे हैं? लेकिन विदेश जाने का खर्चा, वीजा की टेंशन, परिवार से दूर रहन ये सब मुश्किल लगता है? तो आपके लिए एक अच्‍छी खबर ये है कि यूके सरकार ने नई इंटरनेशनल एजुकेशन स्ट्रैटेजी लॉन्च की है जिसके तहत यूके की ये विश्वस्तरीय यूनिवर्सिटीज भारत में ही कैंपस खोलने जा रही हैं मतलब आप दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर या किसी भी शहर में रहकर यूके की डिग्री ले सकेंगे. घर के पास, कम फीस में और बिना विदेश जाने की परेशानी के आप अपनी पढ़ाई कर सकेंगे.

अब स्टूडेंट्स को नहीं जाना होगा UK भारत में ही खुलेंगे ऑक्सफोर्ड कैंब्रिज के कैंपस