जयपुर में शुरू हुआ देश का पहला निःशुल्क CPR ट्रेनिंग सेंटर
Jaipur News: जयपुर में देश का पहला निजी निःशुल्क CPR ट्रेनिंग सेंटर सी-स्कीम में शुरू हुआ है. डॉ. वी.के. जैन द्वारा शुरू की गई इस पहल से आम नागरिकों को हार्ट अटैक और सड़क दुर्घटनाओं में जीवनरक्षक CPR तकनीक का मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाएगा. यह केंद्र फार्मासिस्टों से लेकर स्कूल शिक्षकों तक, हर किसी को लाइफ सेवर बनने का मौका देगा.
