पत्नी की इजाजत बिना दारू पीते हो संभल जाओ पति की बैंड बजा देगा ये नया कानून
नए BNS की धारा 85B शादीशुदा महिलाओं को शराबी पति के खिलाफ सशक्त कानूनी सुरक्षा देती है. अगर पति नशे में घर आकर हंगामा करता है, डर पैदा करता है या पत्नी की मना करने के बावजूद आदत जारी रखता है तो उस पर FIR होकर तीन साल तक की जेल संभव है. पत्नी शिकायत, सुरक्षा, अलग रहने और भरण-पोषण की मांग कर सकती है. कानून का मकसद घरेलू हिंसा और उत्पात पर सख्ती है.