न नई वंदेभारत स्लीपर थी और न ही अमृतभारत ट्रेन फिर भी सज-धज रवाना हुई ये आपसे भी है इसका कनेक्शन जानें
CSMT-Hazrat Nizamuddin Rajdhani Express- सामान्य तौर पर उद्घाटन वाले दिन ट्रेन को फूलों से सजा कर रवाना किया जाता है. पर मुंबई से एक ट्रेन को भी इसी तरह सजा कर चलाया गया, चूंकि यह पुरानी ट्रेन थी, इसलिए लोग जानना चाह रहे थे कि इस आयोजन की वजह क्या है