ट्रक की बॉडी पर लिखा था YGC इससे जुड़ती गई कड़ी से कड़ी दुष्कर्मी गिरफ्तार

Ramgarh Crime News : झारखंड के रामगढ़ जिले में हुई एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके के लोगों को स्तब्ध कर दिया है. यहां एक निर्दोष आंगनबाड़ी सेविका की सुबह की सैर उसके जीवन का अंत बन गई. दुष्कर्म के बाद क्रूर हत्या की इस वारदात ने महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. हालांकि, रामगढ़ पुलिस की तेजी से की गई कार्रवाई ने न्याय की उम्मीद जगाई है.

ट्रक की बॉडी पर लिखा था YGC इससे जुड़ती गई कड़ी से कड़ी दुष्कर्मी गिरफ्तार