एक शख्स और चार नाम सिर पर था 60 लाख का इनाम अब क्यों डाल दिया हथियार

Maoist Leader Surrender: भूपति ने गढ़चिरोली पुलिस के सामने 61 पीएलजीए कैडर्स (People’s Liberation Guerrilla Army) के साथ आत्मसमर्पण किया. कभी 60 लाख रुपये के इनामी रहे भूपति का यह फैसला उस थकान की निशानी था जो दशकों तक चली हारती लड़ाई से उपजी थी. छह महीने पहले ही उन्होंने अधिकारियों को संकेत दे दिया था कि वे संघर्षविराम चाहते हैं.

एक शख्स और चार नाम सिर पर था 60 लाख का इनाम अब क्यों डाल दिया हथियार