तुर्की-पाक की धड़कने बढ़ाने को तैयार Su-30 ग्रीस पहुंचे IAF एविएटर
INIOCHOS-25 EXERCISE: दुनिया के तमाम देश भारत के साथ सैन्य रिश्ते बेहतर कर रहा है. ग्रीन के साथ हाल के सालों में सैन्य सहयोग काफी बढ़ा है. पिछले साल अगस्त-सितंबर 2024 में हेलेनिक एयरफोर्स भारतीय वायुसेना की मल्टीनेशनल एक्सरसाइज तरंग-शक्ति में हिस्सा लिया. इसी दौरान नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी भी चार दिवसीय यात्रा पर ग्रीस गए थे. पिछले साल ही अलास्का में ‘रेड फ्लैग’ एक्सरसाइज से लौटते वक्त भारतीय वायुसेना के राफेल फाइटर जेट ज्सावाइंट एक्सरसाइज के लिए ग्रीस में रुके थे.
