सिर में दर्द तो कहीं और टच करता था डॉक्टर चेक के बहानेसच जान पुलिस शॉक्ड
West Bengal News: वेस्ट बंगाल का यह डॉक्टर एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में काम करता है. आरोप है कि वो महिलाओं के साथ इलाज के नाम पर अश्लील हरकतें करता था. यह महिलाएं भी चुप-चाप डॉक्टर की हरकतों को झेल रही थी. लोग डॉक्टर के विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं.
