अगर आपने पढ़ ली ये किताबें तो UPSC में सेलेक्‍शन पक्‍का देखें पूरी लिस्‍ट

UPSC Prelims 2024: कई बार किताबों की अच्‍छी जानकारी या विषय की तैयारी सही से नहीं होने कारण तमाम अभ्‍यर्थी यूपीएससी प्रीलिम्‍स की परीक्षा में ही छंट जाते हैं. जिससे उनके आईएएस (IAS), आईपीएस (IPS) बनने का ख्‍वाब टूट जाता है. ऐसे में आज हम आपको बताते हैं यूपीएससी प्रीलिम्‍स की तैयारी से जुड़ी खास बातें. यूपीएससी प्री की परीक्षा 16 जून को ही होनी है.

अगर आपने पढ़ ली ये किताबें तो UPSC में सेलेक्‍शन पक्‍का देखें पूरी लिस्‍ट
UPSC Prelims 2024: हर साल हजारों युवा आईएएस (IAS), आईपीएस (IPS) बनने के लिए संघ लोक सेवा आयोग यानि यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा देते हैं. यूपीएससी परीक्षा के तीन चरण होते हैं. पहले चरण में यूपीएससी प्रीलिम्‍स (UPSC PRE) की परीक्षा होती है, उसमें चयनित होने वाले उम्‍मीदवारों का सेलेक्‍शन यूपीएससी मेंस (UPSC Mains) परीक्षा के लिए होता है. इस परीक्षा में चयनित होने वालों को इंटरव्‍यू के लिए बुलाया जाता है. इंटरव्‍यू के बाद फाइनल मेरिट लिस्‍ट बनती है, जिसमें चयनित होने वाले अभ्‍यर्थियों को सफल माना जाता है. हाल ही में यूपीएससी की परीक्षा में 327वीं रैंक हासिल करने वाले आयुष श्रीवास्‍तव ने यूपीएससी प्री की तैयारी को लेकर किताबों के मारे में कुछ जानकारियां दीं. आप भी जान लीजिए कैसे करें यूपीएससी की तैयारी. एनसीआरटी की ये किताबें जरूर पढ़ें अगर आप यूपीएससी प्रीलिम्‍स परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो एनसीआरटी की किताबों से तैयारी करने की सलाह दी जाती है. अभ्‍यर्थियों को एनसीआरटी की 9 से 12 कक्षा की किताबें पढ़नी चाहिए. कक्षा 9 की किताबें- सामाजिक विज्ञान के लिए एनसीआरटी की लोकतांतिक राजनीति, समकालीन भारत भाग 1, अर्थशास्‍त भारत और समकालीन विकास भाग 1. कक्षा 10 की किताबें- सामाजिक विज्ञान के लिए भारत और समकालीन विकास भाग-2, आर्थिक विकास की समझ, समकालीन भारत, लोकतांत्रिक राजनीति. कक्षा 11 की किताबें- अर्थशास्त्र (भारतीय अर्थव्यवस्था का विकास), भूगोल (भारतीय भौतिक पर्यावरण, भूगोल में प्रयोगात्मक कार्य, भौतिक भूगोल के मूल सिद्धांत), विश्व इतिहास (विश्व इतिहास के कुछ विषय), राजनीति विज्ञान (भारत का संविधान, सिद्धांत और व्यवहार, राजनीति सिद्धांत), समाज शास्त्र (समाज शास्त्र भाग-I,समाज का बोध). कक्षा 12 की किताबें- अर्थशास्त्र (व्यष्टि अर्थशास्त्र, समष्टि अर्थशास्त्र, भारत के लोग और अर्थशास्त्र), भूगोल (मानव भूगोल के मूल सिद्धांत, भूगोल में प्रयोगात्मक कार्य), राजनीति (समकालीन विश्व राजनीति, स्वतंत्र भारत में राजनीति भाग-2), इतिहास (भारतीय इतिहास के कुछ विषय भाग-1,भारतीय इतिहास के कुछ विषय भाग-2, भारतीय इतिहास के कुछ विषय भाग-3),समाज शास्त्र (भारतीय समाज, भारत में सामाजिक परिवर्तन और विकास). यूपीएससी प्रीलिम्‍स एग्‍जाम की तैयारी के लिए अन्‍य बुक्‍स यूपीएससी प्रीलिम्‍स एग्‍जाम के लिए इन किताबों से तैयारी करें. आधुनिक इतिहास- आधुनिक भारत का एक संक्षिप्त इतिहास, विश्व इतिहास, आधुनिक भारत का संक्षिप्त इतिहास. प्राचीन इतिहास- प्राचीन भारत. मध्यकालीन इतिहास- मध्यकालीन भारत का इतिहास. भारतीय संस्कृति- भारतीय संस्कृति के पहलू, कला और संस्कृति. भौतिक भूगोल- प्रमाणपत्र भौतिक और मानव भूगोल, मानचित्र ऑक्सफोर्ड स्कूल एटलस. भारतीय भूगोल- भारत: भौतिक पर्यावरण (एनसीईआरटी). विश्व का भूगोल- मानव भूगोल के मूल सिद्धांत. (एनसीईआरटी), भौतिक और मानव भूगोल का प्रमाण पत्र. अर्थव्यवस्था- भारत के लोग और अर्थव्यवस्था, भारतीय अर्थव्यवस्था, हालिया आर्थिक सर्वेक्षण. राजनीति- लक्ष्मीकांत की भारतीय राजनीति, डी डी बसु की भारत के संविधान का परिचय, पी एम बख्शी की भारत का संविधान, भारतीय राजनीति के लिए पुरानी एनसीईआरटी किताबें. अन्‍य विषय- विज्ञान और तकनीक, पर्यावरण और पारिस्थितिकी, करेंट अफेयर्स. Tags: Upsc exam, UPSC Exams, Upsc result, UPSC results, Upsc topperFIRST PUBLISHED : May 23, 2024, 18:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed