सख्त मिजाज और अंदाजकेके पाठक की विदाई बिहार में प्रशासन के एक युग का अंत!

KK Pathak News: बिहार के चर्चित आएएस अधिकारी के के पाठक बिहार सेवा से विदा होकर केंद्र में अपर सचिव बनने जा रहे हैं. प्रशासनिक सख्ती और ईमानदारी की पहचान रखने वाले के के पाठक के लिए आम जन जहां उनके लिए सख्त मिजाज और बेहद ईमानदार अधिकारी की छवि रखते हैं, वहीं उनसे संबधित विभागों के कुछ अधीनस्थ अधिकारी और कर्मी उनके कड़क और तीखे व्यवहार को लेकर असहज भी रहते रहे हैं. नियम-कानून और ईमानदारी से काम करने वाले अफसर की इमेज के साथ के के पाठक को बिहार के लोग हमेशा याद रखेंगे.

सख्त मिजाज और अंदाजकेके पाठक की विदाई बिहार में प्रशासन के एक युग का अंत!