Agri Tips: गेंदा बना किसानों की फसलों का प्राकृतिक रक्षक मिट्टी की उर्वरता बढ़ाने में कारगर हो रहा दोहरा फायदा

Benefits of marigold: गेंदा जिसे अब तक सिर्फ सजावटी फूल माना जाता था. किसानों के लिए एक प्राकृतिक सुरक्षा कवच साबित हो रहा है. यह फूल खेत की सुंदरता बढ़ाने के साथ-साथ मुख्य फसलों को हानिकारक कीट-पतंगों से बचाता है. इसकी तेज गंध कीटों को दूर रखती है. जिससे रासायनिक दवाओं की जरूरत कम हो जाती है. कृषि विशेषज्ञ डॉ. एनपी गुप्ता बताते है कि गेंदा की जड़ें मिट्टी की उर्वरता बढ़ाती है और नाइट्रोजन की मात्रा में सुधार करती है. इसके फूल परागण में मदद करते है क्योंकि इनसे मधुमक्खियां आकर्षित होती है और उत्पादन बढ़ता है. किसान खेत की मेड़ों और मुख्य फसल के बीच 10-15 फीट की दूरी पर गेंदा लगा सकते है. सर्दियों में यह जल्दी फूल देता है. जिससे फसल सुरक्षा के साथ-साथ फूल बेचकर अतिरिक्त आमदनी भी होती है.

Agri Tips: गेंदा बना किसानों की फसलों का प्राकृतिक रक्षक मिट्टी की उर्वरता बढ़ाने में कारगर हो रहा दोहरा फायदा