BMC का असली बॉस कौन मेयर तो बस साहब इनके हाथ असली पावर जेब में होती हैं बजट से लेकर फैसलों तक की चाबियां

BMC Mayor: बृहन्‍नमुंबई महानगरपालिका यानी बीएमसी का चुनाव संपन्‍न हो चुका है. अब मेयर को लेकर कयासबाजियों का दौर चल रहा है. शिवसेना-यूबीटी का सालों का आधिपत्‍य समाप्‍त हो चुका है. लंबे अरसे के बाद किसी दूसरी पार्टी का मेयर बनेगा. भाजपा और शिवसेना-शिंदे गुट ने मिलकर बीएमसी का चुनाव लड़ा था.

BMC का असली बॉस कौन मेयर तो बस साहब इनके हाथ असली पावर जेब में होती हैं बजट से लेकर फैसलों तक की चाबियां