हैदराबाद का शिल्पारामम शॉपिंग के लिए है शानदार ऑप्शन
हैदराबाद की हाईटेक सिटी में स्थित शिल्पारामम कपड़े और घरेलू सामान की सस्ती कीमतों और बेहतरीन गुणवत्ता के लिए एक आदर्श स्थल बन चुका है. यह शिल्प गांव खासकर बजट के प्रति सजग खरीदारों के बीच बेहद लोकप्रिय है. यहां आपको विभिन्न प्रकार के कपड़े जैसे कि खादी के कुर्ते महज 200 रुपये से शुरू होते हैं.