ठंड में साइनस के इंफेक्शन क्यों बढ़ जाते हैं जानिए इससे बचने और इलाज के तरीके
सर्दी का मौसम तेज है, हर कोई सर्दी, बुखार, सिरदर्द, गले में दर्द जैसी परेशानियों से जूझ रहा है. हर दिन इन बीमारियों के मामले बढ़ रहे हैं और लोग अस्पताल भी जा रहे हैं. ये लक्षण आमतौर पर सर्दी-जुकाम जैसे लगते हैं, लेकिन ये सिर्फ सर्दी नहीं, बल्कि साइनस या साइनुसाइटिस भी हो सकता है. जानिए यह परेशानी सर्दी में क्यों बढ़ जाती है?