फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल : NIA ने फुलवारी से जुड़े केस में दर्ज किए 2 एफआईआर
फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल : NIA ने फुलवारी से जुड़े केस में दर्ज किए 2 एफआईआर
NIA investigation: फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल से जुड़े अतहर परवेज और जलालुद्दीन का केस नंबर RC 31/2022/NIA/DLI है, जबकि मरगूब उर्फ ताहिर से जुड़े केस का नम्बर RC 32/2022/NIA/DLI है. इन दोनों ही केसों की जांच का काम NIA कर रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इन दोनों मामलों में कोई बड़ा खुलासा किया जाएगा.
हाइलाइट्सअतहर परवेज और जलालुद्दीन के केस की जांच यूपी एनआईए के डीएसपी विपिन कुमार कर रहे हैं. मरगूब उर्फ ताहिर उर्फ दानिश केस की जांच लखनऊ एनआईए के इंस्पेक्टर आशुतोष प्रधान कर रहे हैं.
पटना. फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल मामले में एनआईए ने केस अपने हाथ में लेने के बाद दोबारा केस दर्ज किया है. एसआईटी ने एक केस पीएफआई और एसडीपीआई से जुड़े अतहर परवेज और जलालुद्दीन के खिलाफ दर्ज किया है, जबकि दूसरा केस गजवा ए हिंद से जुड़े मरगूब उर्फ ताहिर के खिलाफ दर्ज किया गया है.
बता दें कि फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल से जुड़े अतहर परवेज और जलालुद्दीन का केस नंबर RC 31/2022/NIA/DLI है, जबकि मरगूब उर्फ ताहिर से जुड़े केस का नम्बर RC 32/2022/NIA/DLI है. इन दोनों ही केसों की जांच का काम NIA कर रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इन दोनों मामलों में कोई बड़ा खुलासा किया जाएगा.
एनआईए के मुताबिक, अतहर परवेज और जलालुद्दीन के केस की जांच जो टीम कर रही है उसकी अगुवाई यूपी एनआईए के डीएसपी विपिन कुमार कर रहे हैं. इस मामले में शिकायतकर्ता फुलवारी शरीफ थाने के एसएचओ एकरार अहमद खान हैं. एनआईए ने बताया कि फुलवारी शरीफ पुलिस स्टेशन के एसआई राजेश कुमार की शिकायत पर मरगूब उर्फ ताहिर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस केस की जांच लखनऊ एनआईए के इंस्पेक्टर आशुतोष प्रधान की अगुवाई में हो रहा है.
एनआईए के दर्ज मामले के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला कि मरगूब उर्फ ताहिर उर्फ दानिश देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त है. वह सोशल नेटवर्किंग साइट्स के जरिए कई देशों के आतंकी संगठनों से जुड़ा है. वह गजवा ए हिंद नाम के वॉट्सऐप ग्रुप का एडमिन है. यहां वह नौजवानों को देश के खिलाफ भड़काने और उनका ब्रेनवॉश करने का काम किया करता था.
अतहर परवेज और जलालुद्दीन के खिलाफ दर्ज केस के मुताबिक, उनकी गिरफ्तारी 11 जुलाई को की गई थी. इस बाबत गुप्त सूचना मिली थी कि 12 जुलाई के प्रधानमंत्री के बिहार आगमन के दौरान कुछ संदिग्ध फुलवारी शरीफ में जुटने वाले हैं. इस सूचना की जांच के बाद की गई छापेमारी में परवेज और जलालुद्दीन गिरफ्तार कर लिए गए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bihar News, NIA, PATNA NEWSFIRST PUBLISHED : July 29, 2022, 17:10 IST