BMC New Mayor LIVE: बीएमसी मेयर पर कहां फंसा पेच बीजेपी-शिवसेना के बीच आज महाबैठक शिंदे को दिल्ली से आस!
BMC New Mayor LIVE: देश के सबसे धनी नगर निगम बीएमसी का चुनाव संपन्न हो चुका है. अब सबकी नजरें नए मेयर पर टिकी हैं. सबकी जुबान पर बस एक ही सवाल है- बीएमसी का अगला मेयर भाजपा से होगा या फिर शिवसेना (शिंदे) गुट से. उद्धव ठाकरे की पार्टी के एक बयान से शिंदे खेमे में हलचल बढ़ गई है.