कृषि उत्पादन में टॉप 10 में न होने के बावजूद महाराष्ट्र से सबसे अधिक चलीं किसान रेल जानें राज्यों का हाल
कृषि उत्पादन में टॉप 10 में न होने के बावजूद महाराष्ट्र से सबसे अधिक चलीं किसान रेल जानें राज्यों का हाल
संसद में रेल मंत्रालय द्वारा दिए गए जवाब के अनुसार अगस्त 2020 से लेकर जून 2022 तक कुल 2359 किसान रेल का संचालन हुआ है. इनमें से सबसे अधिक 1838 किसान रेल महाराष्ट्र से चलाई गयी हैं. बची हुई 512 अन्य राज्यों से चलाई गयी हैं. इनमें महाराष्ट्र के अलावा मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश,राजस्थान, पंजाब, पश्चिमी बंगाल, गुजरात, आन्ध्र प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, तेलंगाना और गुजरात शामिल हैं.
हाइलाइट्ससंसद में रेल मंत्रालय द्वारा दिए गए जवाब कुल 2359 किसान रेल में से 1838 महाराष्ट्र से चलीं
नई दिल्ली. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई किसान रेल (Kisan Rail) संचालन में टॉप पर है. यहां से सबसे अधिक किसान रेल चलाई जा रही हैं. खास बात यह है कि महाराष्ट्र कृषि उत्पादन (Agriculture Production) में टॉप 10 पर नहीं है, इसके बावजूद रिकार्ड महाराष्ट्र के नाम है. यह रिकार्ड भी कुल संचालित हुई किसान रेल में से करीब 75 फीसदी है. यानी अन्य राज्यों से केवल 25 फीसदी ट्रेनों का संचालन हुआ है.
पहले कृषि उत्पाद (Agriculture Production) एक स्थान से दूसरे स्थान पर सामान्य मालगाडि़यों से ले जाते थे. इससे कई बार मालगाड़ी देर से पहुंची थी और सामान भी खराब होने लगता था, जिससे किसानों को नुकसान भी हो जाता था. किसानों को इस तरह के नुकसान से बचाने के लिए केन्द्र सरकार ने अगस्त 2020 में किसान रेल का संचालन शुरू किया. इन ट्रेनों में कृषि उत्पाद ही भेजे जाते हैं. इनसे माल समय पर पहुंचता है और किसानों का नुकसान नहीं होता है.
संसद में रेल मंत्रालय द्वारा दिए गए जवाब के अनुसार अगस्त 2020 से लेकर जून 2022 तक कुल 2359 किसान रेल का संचालन हुआ है. इनमें से सबसे अधिक 1838 किसान रेल महाराष्ट्र से चलाई गयी हैं. बची हुई 512 किसान रेल अन्य राज्यों से चलाई गयी हैं. इनमें महाराष्ट्र के अलावा मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश,राजस्थान, पंजाब, पश्चिमी बंगाल, गुजरात, आन्ध्र प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, तेलंगाना और गुजरात शामिल हैं.
इन कृषि उत्पादनों की होती है ढुलाई
किसान रेल में प्याज, केला, आलू, अदरक, लहसुन, आम, अंगूर, अनार संतरा, चीकू, नींबू, शिमला मिर्च, पत्ता गोभी, फूलगोभी और अन्य फल तथा सब्जियों सहित लगभग 7.9 लाख टन वस्तुओं की दुलाई की गई है.
देश के टॉप 10 कृषि उत्पादक राज्य
बंगाल, उत्तर प्रदेश, पंजाब, गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश, असम, आन्ध्र प्रदेश, कर्नाटक और छत्तीसगढ़.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Kisan Rail, Ministry of RailwaysFIRST PUBLISHED : July 26, 2022, 10:05 IST