T20 World Cup: IND vs BAN की पिछली टक्कर तो नहीं भूले जब आखिरी 3 गेंद में पलट गया था मैच

IND vs BAN T20 World cup: भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 विश्व कप में बुधवार को एडिलेड में टक्कर होगी. दोनों टीमें जब पिछली बार इस टूर्नामेंट में 2016 में आमने-सामने हुई थी, तब मैच सांसें थाम देने वाला रहा थ. आखिरी तीन गेंद में बांग्लादेश ने 3 विकेट गंवाए थे और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत 1 रन से यह मैच जीता था.

T20 World Cup: IND vs BAN की पिछली टक्कर तो नहीं भूले जब आखिरी 3 गेंद में पलट गया था मैच
हाइलाइट्सटी20 वर्ल्ड कप: भारत-बांग्लादेश के बीच एडिलेड में टक्कर होगी2016 टी20 विश्व कप में हुआ था पिछला मुकाबलाभारत ने 1 रन से जीता था मैच, आखिरी 3 गेंद में गिरे थे तीन विकेट नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत-बांग्लादेश के बीच बुधवार को एडिलेड में होने वाले मुकाबले में अगर बारिश बाधा नहीं बनती है तो फिर इसके रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है. खासकर, अगर आपको याद हो कि पिछली बार जब इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें आमने-सामने हुईं थीं, तब क्या हुआ था. तब हार जीत का अंतर सिर्फ 1 रन रहा था. आखिरी 3 गेंद में मैच का पासा पलटा था और हारते-हारते टीम इंडिया मुकाबला जीत गई थी. ऐसा 2016 में भारत में हुए टी20 वर्ल्ड कप में हुआ था. बैंगलुरू में हुआ वो मैच आज भी बांग्लादेश और भारत के फैंस के जहन में ताजा होगा. 2016 में उस मुकाबले का हिस्सा रहे दोनों टीमों के कई खिलाड़ी अब संन्यास ले चुके हैं लेकिन, कुछ ऐसे भी हैं, जो अब भी टीम में हैं और बुधवार को शायद एक-दूसरे के खिलाफ जोर आजमाइश के लिए उतरें भी. ऐसे में भारत और बांग्लादेश दोनों के फैंस के जहन में 6 साल पहले टी20 वर्ल़्ड कप में हुए इस मुकाबले की यादें अब भी ताजा होंगी. शायद खिलाड़ी भी वो मैच नहीं भूले होंगे. क्योंकि जब मैच की हार-जीत 1 रन से होती है तो फिर इसे कोई भला कैसे भूल सकता है? क्योंकि इस एक हार से मेजबान भारत के अपने घर में ही टी20 विश्व कप से बाहर होने का खतरा था. इस बार भी एडिलेड में भारत के लिए बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला अहम है. अगर भारत जीता तो फिर सेमीफाइनल की राह आसान हो जाएगी और हार से आगे सारे अरमान ठंडे पड़ जाएंगे. 3 गेंद में दो रन नहीं बना पाई बांग्लादेश 2016 टी20 वर्ल्ड कप के मैच में बांग्लादेश को 3 गेंद पर जीत के लिए 2 रन की दरकार थी. मुश्फिकुर रहीम स्ट्राइक पर थे. इस मोड़ पर बांग्लादेश के इतिहास रचने के अलावा मैच का कोई और नतीजा आए, यह किसी ने भी नहीं सोचा होगा लेकिन कहते हैं कि क्रिकेट में एक गेंद से मैच का पासा पलट जाता है, तो यहां तो फिर भी भारत के पास 3 गेंद थी और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में दुनिया ने अनहोनी को होनी में तब्दील होते देखा. आखिरी 3 गेंद पर 1 रन भी नहीं बना और बांग्लादेश के तीन विकेट गिर गए. इस तरह भारत 1 रन से यह मैच जीत गया. जिस जीत के हीरो बने हार्दिक पंड्या, जो दोनों टीमों के बीच बुधवार को होने वाले मैच में भी खलेंगे. पंड्या ने पलट दिया 3 गेंद में मैच भारत ने पिछले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए थे. सुरेश रैना(30) ने सबसे अधिक रन बनाए थे. 147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने 19 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 136 रन बना लिए थे. मुशफिकुर रहीम और महमूदुल्लाह क्रीज पर थे. बांग्लादेश की जीत नजर आ रही थी. आखिरी ओवर किसे थमाएं. इसे लेकर धोनी, रोहित, पंड्या और नेहरा के बीच लंबी बातचीत हुई. इसके बाद पंड्या के हाथों में गेंद आई. पहली 3 गेंद के बाद ही धोनी का यह फैसला भारत पर भारी पड़ता दिखा. क्योंकि पहली 3 गेंद में ही 9 रन आ गए. IND vs BAN: 2 खिलाड़ियों ने बढ़ाया रोहित के लिए सेलेक्शन का टेंशन, बांग्लादेश के खिलाफ क्या होगा टीम में बदलाव? IND vs BAN World Cup Head to Head: भारत-बांग्लादेश की जंग में किस टीम का पलड़ा भारी? जानिए आंकड़ों की जुबानी मुशफिकुर ने दो चौके जड़ दिए. अब बांग्लादेश को 3 गेंद में 2 रन की दरकार थी. तभी वो हुआ, जिसकी कल्पना शायद ही किसी ने की हो. पंड्या ने चौथी गेंद पर मुशफिकुर को आउट कर दिया. अब 2 गेंद में 2 रन चाहिए थे लेकिन, गिरे दो विकेट. पंड्या ने पांचवीं गेंद पर महमूदुल्लाह को पवेलियन की राह दिखाई और आखिरी गेंद पर धोनी की तेजी काम आई. उन्होंने चीते सी फुर्ती दिखाते हुए मुस्तफिजुर रहमान को रन आउट कर दिया और मेजबान भारत यह मैच 1 रन से जीत गया. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Bangladesh, Hardik Pandya, India vs Bangladesh, Ms dhoni, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Team indiaFIRST PUBLISHED : November 01, 2022, 11:57 IST