बस 300 मीटर ही तो पैदल चले थे नीतीश बिहार में सत्ता की कहानी उलट-पलट हो गई!

Bihar politics News : बिहार की राजधानी पटना का 10 सर्कुलर रोड… यह कोई साधारण पता नहीं है यह पूर्व मुख्यमंत्री रबड़ी देवी का सरकारी आवास है. यह वह जगह है जहां लालू यादव परिवार की राजनीति रचती, बसती और चलती रही है. 2006 से यहीं कई रणनीतियां बनीं, यहीं विरोध खड़े हुए और कई बार तो बिहार की सत्ता का गणित भी बदल गया. अब वही बंगला चर्चा में है, क्योंकि 25 नवंबर को नीतीश सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को इसे खाली करने का नोटिस भेज दिया. लेकिन, इसके साथ ही 2022 की वो कहानी भी स्मरण में आ गई जब यहां हुई हलचल ने बिहार की सियासत बदल दी थी.

बस 300 मीटर ही तो पैदल चले थे नीतीश बिहार में सत्ता की कहानी उलट-पलट हो गई!