VIDEO: मुंबई में महिला पुलिस पर चढ़ाने के लिए शख्स ने दौड़ाई स्कूटी जानें क्या थी वजह

नो-पार्किंग जोन में पार्किंग किए गए अपने स्कूटर टोइंग से नाराज मुंबई में एक शख्स ने ट्रैफिक महिला पुलिसकर्मी को कुचलने की कोशिश की. शख्स स्कूटी को ट्रैफिक पुलिस द्वारा जबरन ले जाने से नाराज था. इसलिए उसने महिला पुलिसकर्मी को जबरन कुचलने की कोशिश की. युवक और उसकी पत्नी दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

VIDEO: मुंबई में महिला पुलिस पर चढ़ाने के लिए शख्स ने दौड़ाई स्कूटी जानें क्या थी वजह
हाइलाइट्समुंबई में शख्स ने महिला पुलिस पर स्कूटी चढाने की कोशिश की. पुलिस द्वारा उसकी स्कूटर टोइंग से नाराज था शख्स. पुलिस ने शख्स और उसके पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. मुंबई: नो-पार्किंग जोन में पार्किंग किए गए अपने स्कूटर टोइंग से नाराज मुंबई में एक शख्स ने ट्रैफिक महिला पुलिसकर्मी को कुचलने की कोशिश की. शख्स स्कूटी को ट्रैफिक पुलिस द्वारा जबरन ले जाने से नाराज था. इसलिए उसने महिला पुलिसकर्मी को जबरन कुचलने की कोशिश की. युवक और उसकी पत्नी दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह घटना सोमवार दोपहर की है, दंपति को मुंबई के नालासोपारा के पाटनकर पार्क पुलिस चौकी में रखा गया. आरोप है कि ब्रजेश कुमार भेलौरिया और उनकी पत्नी डॉली कुमारी सिंह ने पुलिसकर्मी प्रज्ञा शिवराम दलवी को गालियां दीं. इसके बाद भेलौरिया ने स्कूटर को जबरदस्ती ले जाने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मी ने उसे गेट पर रोकने की कोशिश की. Mumbai ke paas vehicle tow kiye jaane ke baad wakeel ne mahila traffic constable ko ghaseeta aur di gaaliyaan #trafficpolice #womenconstable #nalasopara #viral #khabreinexpress pic.twitter.com/KkyfRGuyZi — Khabrein eXpress official (@KhabreineX07) September 28, 2022 हालांकि वो रुके नहीं और अपनी पत्नी के साथ चिल्लाते हुए भेलौरिया ने पुलिस अधिकारी को नीचे गिराने की कोशिश की. वो पुलिसकर्मी को कुछ दूर तक घसीटते हुए सड़क पर ले गए, जिससे उसके हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं. भलौरिया ने महिला पुलिसकर्मी पर उसे टारगेट करने का आरोप लगाया. हालांकि पुलिस ने पति-पत्नी दोनों को इस घटना के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. वहीं घटना स्थल पर मौजूद चश्मदीदों ने पूरे प्रकरण का वीडियो बना लिया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Maharashtra, Mumbai police, Social Media ViralFIRST PUBLISHED : September 28, 2022, 23:01 IST