MBA के सबसे कम प्रचलित कोर्स रियल एस्टेट की भी कर सकते हैं पढ़ाई

Lesser Known MBA Specializations: किसी भी क्षेत्र में बैचलर्स की डिग्री हासिल करके एमबीए कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. इन दिनों एमबीए सबसे ट्रेंडिंग कोर्सेस की लिस्ट में शामिल है. रियल एस्टेट, लीगल स्टडीज से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर, ट्रांसपोर्ट और क्रिमिनल जस्टिस तक में एमबीए की डिग्री ले सकते हैं. जानिए एमबीए की कम सुनी हुई ब्रांचेस कौन सी हैं.

MBA के सबसे कम प्रचलित कोर्स रियल एस्टेट की भी कर सकते हैं पढ़ाई
नई दिल्ली (Lesser Known MBA Specializations). एमबीए सबसे ट्रेंडिंग मास्टर्स डिग्री कोर्सेस में से एक है. किसी भी फील्ड में ग्रेजुएशन करते ही एमबीए कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. आपने एचआर, फाइनेंस, मार्केटिंग, बिजनेस एनालिटिक्स, डिजिटल मार्केटिंग, इंटरनेशनल मैनेजमेंट, आईटी, सेल्स मैनेजमेंट आदि में एमबीए कोर्स के बारे में तो जरूर सुना होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि लीगल स्टडीज, रियल एस्टेट और क्रिमिनल जस्टिस जैसे क्षेत्रों में भी एमबीए कर सकते हैं? एमबीए की कुछ ब्रांचेस भले ही कम प्रचलित हैं लेकिन करियर ग्रोथ के लिए इनमें बहुत स्कोप मिल सकता है. ज्यादा लोगों को इन करियर ऑप्शन की जानकारी नहीं होने से इनमें कॉम्पिटीशन भी कम है. इनमें से कुछ एमबीए स्पेशलाइजेशंस के बारे में तो आपने कभी सुना भी नहीं होगा. अगर आप भी किसी ऑफबीट क्षेत्र में एमबीए करके करियर को नई दिशा देना चाहते हैं तो जानिए एमबीए की सबसे कम प्रचलित ब्रांचेस कौन सी हैं (Unique MBA Specializations). Lesser Known MBA Branches: एमबीए की कम प्रचलित ब्रांचेस 1- एमबीए इन एविएशन (MBA in Aviation): इसमें ट्रैवल इंडस्ट्री से जुड़े प्रोडक्ट्स और सर्विसेस को डेवलप और मेंटेन करने पर फोकस किया जाता है. 2- एमबीए इन टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी (MBA in Tourism and hospitality): यह एक चर्चित कोर्स है लेकिन बीते कुछ समय से लोगों का इसमें इंटरेस्ट कम हो गया है. 3- एमबीए इन क्लिनिकल रिसर्च मैनेजमेंट (MBA in Clinical research management): यह डिग्री हासिल करके दवा कंपनियों, मेडिकल डिवाइस बनाने वाली कंपनियों, कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च संगठनों और मेडिकल कॉलेजों में काम कर सकते हैं. यह भी पढ़ें- इंजीनियरिंग के बाद एमबीए क्यों करते हैं? फायदे जान आप भी जरूर लेंगे एडमिशन 4- एमबीए इन क्रिमिनल जस्टिस (MBA in Criminal justice): क्रिमिनल जस्टिस में एमबीए कई तरह के करियर ऑप्शन की राह खोलता है. 5- एमबीए इन इंफ्रास्ट्रक्चर (MBA in Infrastructure): एमबीए इन इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर में करियर बनाने के इच्छुक लोगों के लिए दो साल का फ़ुल-टाइम कोर्स है. 6- एमबीए इन ट्रांसपोर्ट एंड लॉजिस्टिक्स (MBA in Transport and logistics): एमबीए इन ट्रांसपोर्ट एंड लॉजिस्टिक्स यानी लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन मैनेजमेंट में एमबीए, दो साल का पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम है. 7- एमबीए इन रियल एस्टेट (MBA in Real estate): एमबीए इन रियल एस्टेट कोर्स करके रियल एस्टेट या ग्रुप डेवलपर के तौर पर प्रोडक्शन कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर के तौर पर काम कर सकते हैं. यह भी पढ़ें- मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए BBA करें या BMS? दोनों कोर्स में क्या अंतर है? 8- एमबीए इन लीगल स्टडीज (MBA in Legal studies): एमबीए इन लीगल स्टडीज स्टूडेंट्स को व्यावसायिक क्षेत्र में नैतिक और कानूनी चुनौतियों से परिचित कराता है. 9- एमबीए इन स्पोर्ट्स मैनेजमेंट (MBA in Sports management): स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में एमबीए करके देश-विदेश के जाने-माने खेल कार्यक्रमों का आयोजन करने और खिलाड़ियों का मैनेजर बनने में मदद मिल सकती है. 10- एमबीए इन लग्जरी ब्रैंड मैनेजमेंट (MBA in Luxury brand management): यह कोर्स करके फैशन और लग्जरी ब्रैंड इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना सकते हैं. Tags: Career Tips, Job and career, Top management collegeFIRST PUBLISHED : October 20, 2024, 07:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed