VIDEO: दिल पिघल जाएगा! फॉरेस्ट अफसर ने CPR दे बचाई बंदर की जान मां की गोद में लौटते ही छलकी हर आंख

जंगल में मरने की हालत में पहुंचे बंदर के एक बच्चे को नया जीवन देकर फॉरेस्ट ऑफिसर ने करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया है. एक फॉरेस्ट ऑफिसर द्वारा बंदर के एक बच्चे को सीपीआर देकर उसकी जान बचाने का वीडियो वायरल हो गया है. तिरुवनंतपुरम के एक वन अधिकारी अरुण पीआर पोनमुडी में गोल्डन वैली चेक पोस्ट पर ड्यूटी पर थे, उसी दौरान बंदर के बच्चे को बिजली के तार से झटका लगा और वह नीचे गिर पड़ा. उसे जमीन पर बेसुध देखरकर अरुण ने तुरंत ही उसे अपनी बाहों में लिया और सीपीआर देना शुरू कर दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि अरुण लगातार बंदर के बच्चे के शरीर को अपने हाथों से सीपीआर दे रहे थे. आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और बंदर के बच्चे में जान आ गई. फिर जब बंदर के बच्चे को उसके आवास में छोड़ा गया, तो उसकी मां दौड़कर आई, बच्चे को गले लगाया और उसे जंगल में ले गई.

VIDEO: दिल पिघल जाएगा! फॉरेस्ट अफसर ने CPR दे बचाई बंदर की जान मां की गोद में लौटते ही छलकी हर आंख