दिल्ली के सिर फुटव्वल में संघ की एंट्री केजरीवाल ने RSS चीफ को लिखी चिट्ठी

Arvind Kejriwal: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने RSS प्रमुख मोहन भागवत को चिट्ठी लिखी है. केजरीवाल ने अपनी इस चिट्ठी में मोहन भागवत से कई तरह के सवाल पूछे हैं.

दिल्ली के सिर फुटव्वल में संघ की एंट्री केजरीवाल ने RSS चीफ को लिखी चिट्ठी
नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीति भी गरमा गई है. अब इस सिर फुटव्वल में संघ की भी एंट्री हो गई है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने RSS प्रमुख मोहन भागवत को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने चिट्ठी में मोहन भागवत से कई सवाल भी किए हैं. अरविंद केजरीवाल ने पूछा है कि बीजेपी ने पिछले दिनों में जो भी गलत किया, क्या RSS उसका समर्थन करती है? अरविंद केजरीवाल ने दूसरा सवाल पूछा कि बीजेपी के नेता खुलकर पैसे बांट रहे हैं, क्या RSS वोट खरीदने का समर्थन करती है? इसके आगे उन्होंने पूछा है कि बड़े स्तर पर दलित, पूर्वांचली के वोट काटे जा रहे हैं क्या RSS को लगता है ये लोकतंत्र के लिए सही है? साथ ही उन्होंने सवाल किया है कि क्या RSS को नहीं लगता बीजेपी जनतंत्र को कमजोर कर रही है? Tags: Arvind kejriwal, Delhi Elections, Mohan bhagwatFIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 10:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed