नए साल पर चोर की प्लानिंग ऐसे हुई चौपट ठेके में घुसा नकदी बटोरी मगर

New Year 2025: एक चोर की जश्न की पूरी प्लानिंग फुल प्रूफ होने के बाद भी उस समय चौपट हो गई जब चोर शराब की दुकान में घुसा और इतनी पी ली की वहीं लुढ़क गया....

नए साल पर चोर की प्लानिंग ऐसे हुई चौपट ठेके में घुसा नकदी बटोरी मगर
New Year 2025: साल 2025 के आगमन के लिए हर कोई जश्न में डूबा था. लेकिन, एक चोर की जश्न की पूरी प्लानिंग फुल प्रूफ होने के बाद भी चौपट हो गई. चोर शराब की दुकान में घुसा और इतनी पी ली की वहीं लुढ़क गया. सुबह तक भी उसकी आंख न खुली. मगर पूरा स्टाफ मौके पर पहुंच चुका था. उसके बाद जो हुआ वह सबके लिए हंसोड़ कहानी भले ही हो लेकिन खुद चोर के लिए जबरदस्त सबक होगी. घटना तेलंगाना के मेडक जिले की है. एक चोर जब ठेके में घुसा, नहीं जानता था कि उसका पूरा प्लान चौपट हो जाएगा. शराब की बोतलें देखकर उसने वहीं बोतलें खोलकर पीनी शुरू कर दी थी और नशे में धुत होकर बेहोश हो गया. अगली सुबह वह शराब और नकदी के अलावा सारी लूट के साथ भागने से पहले ही पकड़ा गया. हुआ यह कि चोर ने दुकान की छत की टाइलें हटाकर शराब की दुकान में प्रवेश किया और पकड़े जाने से बचने के लिए सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए. इसके बाद उसने दराज से कैश वगैरह इकट्ठा किया और सिक्यॉरिटी सिस्टम की हार्ड डिस्क भी निकाल कर पैक कर ली. मगर निकलने से पहले बोतल खोलकर पी लीं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक चोर दुकान के फर्श पर बेहोश हो गया. अगली सुबह दुकान के कर्मचारी पहुंचे तो उन्होंने उसे शराब की बोतलों और बिखरे हुए कैश से घिरा हुआ बेहोश पाया. रात 10 बजे के बाद सेंधमारी का पूरा प्लान अंजाम दिया… यह घटना रविवार देर रात कनकदुर्गा वाइन में हुई है. प्रभारी नरसिंह ने सोमवार सुबह नशे में धुत खुद उस चोर को पकड़ा. खबर लिखे जाने तक उसे होश नहीं है और वह कौन है, फिलहाल नहीं पता चल सका है. एनडीटीवी के मुताबिक नरसिंह ने कहा, हमने रविवार को रात 10 बजे दुकान बंद कर दी थी. अगली सुबह जब हमने दुकान खोली तो देखा कि वह बेहोश पड़ा हुआ था. उसने दुकान में घुसने के लिए छत की टाइलें हटा दी थीं और तब जाकर वह दुकान में घुस पाया था. शराब के नशे में टल्ली होने से पहले कैश बॉक्स से पैसे निकाल लिए थे. उसे अस्पताल ले जाया गया. पुलिस अभी भी जांच कर रही है कि उसका कोई साथी था या नहीं. Tags: Happy new year, TelanganaFIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 10:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed