बिना टिकट पकड़े गए तो जेब होगी खाली! रेलवे की सख्ती से एक माह में हजारों यात्रियों पर टूटा करोड़ों का जुर्माना

Indian Railways fine: भारतीय रेलवे ने बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया है. बीते एक महीने में रेलवे ने व्यापक टिकट जांच के दौरान करीब 18 हजार बेटिकट यात्रियों को पकड़ा. इन यात्रियों से एक करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह कार्रवाई यात्रियों में अनुशासन और नियमों के पालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई. स्टेशनों और ट्रेनों में अचानक की जा रही जांच से यात्रियों में हड़कंप मचा हुआ है. रेलवे ने साफ संदेश दिया है कि बिना टिकट यात्रा करना महंगा पड़ सकता है.

बिना टिकट पकड़े गए तो जेब होगी खाली! रेलवे की सख्ती से एक माह में हजारों यात्रियों पर टूटा करोड़ों का जुर्माना