Chhath Puja 2022: पहली बार कर रहे हैं छठ का व्रत तो इन नियमों को भूल कर भी ना करें अनदेखा

Chhath Puja 2022: चार दिनों तक चलने वाले इस छठ महापर्व में सूर्य देवता की पूजा का विशेष महत्व है. इस दौरान व्रती को काफी सावधान बरतनी होती है. आइए जानें रांची के पंडित ऋषिकेश मिश्रा से खास बातें.

Chhath Puja 2022: पहली बार कर रहे हैं छठ का व्रत तो इन नियमों को भूल कर भी ना करें अनदेखा
रिपोर्ट- शिखा श्रेया रांची. छठ महापर्व झारखंड और बिहार का एक महत्वपूर्ण त्यौहार है, तो इसे उत्तर भारत में भी काफी धूम-धाम से मनाया जाता है. चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व में सूर्य देवता की पूजा का विशेष महत्व है. नहाय खाये के साथ आज से इसकी शुरुआत हो रही है. मान्यता के अनुसार, संतान के लिए छठ महापर्व किया जाता है. छठ मां से संतान की रक्षा की कामना की जाती है. इस पर्व को काफी नियम से किया जाता है. अनुष्ठान के दौरान कई बार कुछ ऐसी गलतियां हो जाती हैं, जिससे छठ मैया नाराज हो सकती है, लिहाजा पूरी पूजा करने के बाद भी इसका संपूर्ण फल नहीं मिलता है. पहली बार व्रत और पूजा करते समय कुछ बातों का ख्याल जरूर रखें. रांची में हरमू स्थित शिव मंदिर के पंडित ऋषिकेश मिश्रा ने न्यूज़ 18 लोकल को बताया कि छठ पर्व प्रकृति पूजन का त्यौहार है. इसमें स्वच्छता और शुद्धता का खासा महत्व है. पूरे विधि विधान से सूर्य की उपासना करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. आइए जानें नियम… छठ पर्व के दौरान क्या करें? 1. प्रसाद बनाते समय स्वच्छता और शुद्धता का विशेष ध्यान रखें. भोग तैयार करते समय अपने हाथों और पैरों को साफ पानी से अच्छी तरह धो लें. 2. पूजा में उपयोग में आने वाले गेहूं को धोने और सुखाने के लिए उपवास रखने वाली महिलाओं का ही सहारा लेना चाहिए. ध्यान रहे कोई पंछी भी एक दाने को झूठा ना कर सके. 3. छठ पर्व में व्रती को नमक खाने की मनाही होती है, इसलिए कद्दू-भात के प्रसाद में सेंधा नमक का प्रयोग करें. 4. उगते सूरज की प्रर्थना करने के बाद ही उपवास तोड़ना चाहिए. 5. छठ पूजा के समय मन में कोई भी कड़वाहट नहीं होना चाहिए. अगर अंजाने में कोई भी गलती होने पर छठ माता से क्षमा मांग लेनी चाहिए. पूजा साफ मन से करें. छठ पूजा पर क्या ना करें: 1. छठ पर्व के दौरान बनने वाले किसी भी व्यजनों में प्याज और लहसुन का प्रयोग ना करें. 2. पूजा के पहले बच्चों को किसी भी व्यंजन या प्रसाद को झुठा ना करने दें. 3. घर पर किसी भी प्रकार की मांसहारी चीजों का प्रयोग ना करें. 4. पर्व के दौरान घर में शराब व धुम्रपान का प्रयोग ना करें. 5. छठ पूजा पर व्रत करने वाली महिलाओं को बिस्तर पर नहीं सोना चाहिए और क्रोध भी नहीं करना चाहिए. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Chhath, Chhath Mahaparv, Chhath Puja, Ranchi newsFIRST PUBLISHED : October 28, 2022, 08:56 IST